'पल पल दिल के पास' का टीजर आउट,कुछ इस अंदाज सनी देओल और सलमान खान ने दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पल पल दिल के पास’ का टीजर आउट,कुछ इस अंदाज सनी देओल और सलमान खान ने दी बधाई

सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलीवुड में एंट्री करने की चर्चा कफ दिनों से खूब

सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलीवुड में एंट्री करने की चर्चा काफी दिनों से खूब जोरो-शोरों से छाई हुई थी। वो फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग करने में व्यस्त थे,लेकिन अब जाकर एक बड़ा धमाका हो गया है। इस फिल्म का हाल ही में टीजर लॉच कर दिया गया है।
1565089396 karan
बेटे करण की फिल्म को सनी देओल ने खुद डायरेक्ट किया है। एक मिनट के इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। फिल्म के टीजर को देखकर ये साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि इसमें रोमांस के साथ ही एडवेंचर और एक्शन का तगड़ा डोज शामिल किया गया है। 
1565089266 kaanew
इस रिलीज हुए टीजर में करण को देखकर फिल्म बेताब के सनी देओल की याद आ जाएगी। क्योंकि करण भी काफी हद तक अपने डैडी कूल की तरह नजर आ रहे हैं।  इतना ही नहीं करण के डेब्यू को लेकर बॉलीवुड भी काफी ज्यादा उत्साहित है। 
1565089221 deol
सनी देओल के साथ जीत जैसी कामयाब फिल्म में काम कर चुके सलमान खान ने इस फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि बहुत शुभकामनाएं करण। पल पल दिल के पास के साथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आपका स्वागत है। बता दें कि सलमान खान की देओल परिवार के साथ बॉडिंग काफी अच्छी है। 

सनी द्वारा निर्देशित पल पल दिल के पास का टीजर सोमवार यानि 5 अगस्त को जारी हुआ है। इस पर सनी देओल ने कहा कि बेटे को बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देखना मेरे लिए काफी भावुक कर देने वाला पल है। आगे सनी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शक उसे सराहेंगे और जिस तरह से कई सालों तक उन्होंने मुझे पर प्यार बरसाया ठीक उसी तरह करण पर भी प्यार बरसाएंगे।   

फिल्म पल पल दिल के पास लव स्टोरी पर आधरित है जिसका अंदाजा टीजर देखकर लगाया जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। यह सनी देओल के डायरेक्शन की तीसरी फिल्म है। करण के साथ सहर बांबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी। 

यहाँ देखें ‘पल पल दिल के पास’ का टीजर…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।