बॉलीवुड की इस सुपरहिट अभिनेत्री के साथ Salman Khan को काम करने में होती थी घबराहट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इस सुपरहिट अभिनेत्री के साथ Salman Khan को काम करने में होती थी घबराहट

बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले Salman Khanएक ऐसी शख्शियत है जिनके लिए आम जनता के लिए

बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले Salman Khanएक ऐसी शख्शियत है जिनके लिए आम जनता के लिए जितना प्यार है उतना ही प्यार उनसे बॉलीवुड के स्टार्स भी करते है। सलमान खान समय समय पर बॉलीवुड को नायाब सितारे देते रहते है। जो आगे चलकर उनसे भी ज्यादा नाम कमाते है।

Salman Khan fair

Salman Khan ने समय-समय पर अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार हर किसी की प्रतिभा को देखकर उन्हें कई मोके दिए है। कुछ व्यक्ति इंड्रस्ट्री में ऐसे है जिनका करियर सलमान ने ही बनाया है। आज वह सितारे नामी सितारे बन चुके है।90494e9a4ca58b7b1c5bbe372151db49 salman khan priyanka chopra

सलमान अपने अफेयर लेकर काफी चर्चा में रहे

बॉलीवुड के दबंग खान 52 साल के हो गए हैं। अपने फिल्मी करियर में Salman Khan को वो शोहरत हासिल है, जो कम ही कलाकारों को मिलती है। सलमान का जन्म इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। बहुत ही कम लोगों को ये बात पता है कि सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम खान है।

407066 25222669

Salman Khan फेमस लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के बड़े बेटे हैं। Salman Khan बॉलीवुड में अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी।

salman khan 7596

 हालांकि इसमें सलमान सहकलाकार के रूप में नजर आए थे। लेकिन 1989 में सलमान ने लीड एक्टर के रूप में फिल्म मैंने प्यार किया से शुरुआत की। इसमें उनके साथ नजर आईं थी भाग्यश्री।

salman khan bhagyashree in maine pyar kiya

लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही Salman Khan का नाम एक्ट्रेसस के साथ लिंकअप होने लगा था। सलमान की लाइफ में सबसे पहले एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने एंट्री की। 1980 में जब संगीता ने मिस इंडिया का ताज जीता उसके बाद से सलमान के साथ उनके लिंकअप की खबरें खूब चर्चा में थी।

SalmanKhan SangeetaBijlani FlashbackFriday

लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं रहा और दोनों के बीच कड़वाहट आ गई। संगीता बिजलानी ने पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन से शादी कर ली।

this may be the reason for salman khan sangeeta bijlanis frequent public appearances 0001

सलमान खान से बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स जो डरते हैं

बता दें कि कहा जाता है कि बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जो Salman Khanसे डरते हैं। कोई भी जल्दी से सलमान खान से पंगा नहीं लेना चाहता है और जो पंगा ले भी लेता है तो भाईजान उसे असानी से माफ नहीं करते हैं। बॉलीवुड की दुनिया में कई सारे ऐसे सितारे जिनका कैरियर सलमान खान ने ही बनाया है तो वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि बहुत सारे सितारें ऐसे भी जिनका कैरियर सलमान खान की वजह से डाउन भी हुआ है।

image 1

लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस हस्ती से बारे में बताएंगे जिनसे Salman Khan डरते थे बता दें कि बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री भी थी जिनसे सलमान खान डरते थे यहां तक कि उनके साथ काम करने में भी सलमान को घबराहट होती थी।

Salman Khan Old Pictures Salman Khan Ever Green Unseen Pictures 9

तो आइये जानते हैं कौन थी वो सुपरहिट अभिनेत्री

हम जिस अभिनेत्री की आज बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार महिला श्रीदेवी थी। जी हां बॉलीवुड की वह मशहूर हस्ती जो आज हम सबके बीच में नहीं रही हैं।

n a 9

श्रीदेवी का अपना एक अलग ही स्टारडम था। वह जिस भी फिल्म में काम करती थी उस फिल्म में एक्टर से ज्यादा लोग उन्हें पसंद किया करते थे।

maxresdefault 5

इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने खुद ये बताया की ….

 “मैं श्रीदेवी जी से बहुत डरता था, उनके साथ काम करने में मुझे काफी घबराहट भी होती थी। ऐसा भी होता था कि जिस फिल्म में वो काम करती थी उस फिल्म में लोग हीरो को नजरअंदाज करते थे और उन्हें ज्यादा तवज्जो मिलता था।

DYEeaCvVoAEgchq

मैंने जब उनके साथ काम किया था तो शूटिंग करते समय भी मुझे अंदर से काफी डर लगता रहता था”। बता दें कि श्रीदेवी और Salman Khan ने फिल्म ‘चांद का टुकड़ा’ और ‘चंद्रमुखी’ में साथ काम किया है।

salman sridevi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।