Salman Khan को ऑफर हुई थी 'धूम 4',रखी ऐसी डिमांड कि मेकर्स ने कर ली तौबा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman khan को ऑफर हुई थी ‘धूम 4’,रखी ऐसी डिमांड कि मेकर्स ने कर ली तौबा

Salman khan इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों

Salman khan इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म को छोडऩे का मन बनाया वहीं कैटरीना कैफ ने फिल्म में एंट्री लेने की वजह से खूब सुर्खिंयां बटोरी है।

salman khan begins shooting for bharat in malta 0001

फिल्म की लीडिंग लेडी की तलाश खत्म होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। जबकि Salman khan को सिर्फ भारत फिल्म ही नहीं उससे पहले धूम 4 के लिए भी ऑफर मिला था।

Salman Khan picsss

प्रोडक्शन हाउस ने नहीं मानी सलमान खान की शर्तें

खबरों के अनुसार Salman khan को ये फिल्म ऑफर हुई थी वे इसे करना भी चाहते थे लेकिन उनकी कुछ टर्म एंड कंडीशन थी। जिसमें एक थी कि वे स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव करना चाहते थे। प्रोडक्शन हाउस स्टारकास्ट में चेंज करने के पक्ष में नहीं था। वे ओरिजनल स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म करना चाहते थे।

maxresdefault 10

इसलिए बात आगे नहीं बढ़ सकी। अब प्रोडक्शन हाउस कास्ट को फाइनल करने के बाद जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेगी। अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि शाहरूख फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं।

https://www.instagram.com/p/BesNZgCD_Bg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

शाहरुख फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं

हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है कि वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं। फिलहाल शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के प्रमोशनल इवेंट्स में व्यस्त हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, ‘जीरो’ पूरी करने के बाद शाहरुख के पास कोई और फिल्म नहीं है।

650x 2018061414434235

‘सैल्यूट’ के नाम पर भी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में वे इस फिल्म में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। यशराज संग काम किए भी शाहरुख खान को दो साल हो चुके हैं। ‘फैन’ में उनकी एक्शन करने की ख्वाहिश अधूरी रह गई थी। यह ‘धूम 4’ में पूरी हो सकती है।

1518430438 srk zero

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।