सलमान के फिल्म इंशाअल्लाह छोड़ने के पीछे थी ये वजह, आलिया के साथ नहीं करना चाहते थे KISS और..... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान के फिल्म इंशाअल्लाह छोड़ने के पीछे थी ये वजह, आलिया के साथ नहीं करना चाहते थे KISS और…..

घोषणा हुई थी कि फिल्म इंशाअल्लाह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। इसके बाद सलमान

बीते दिनों फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा हुई थी और इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी को फाइनल किया गया था। इस फिल्म की अनाउंसमेंट से फैंस में ख़ुशी की लहर थी पर फिर ये खबर आयी की सलमान खान अब इस फिल्म में नहीं है। 
1568624670 21
इस साल ईद के मौके पर फिल्म भारत रिलीज़ की गयी थी और साथ ही ये घोषणा हुई थी कि फिल्म इंशाअल्लाह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। इसके बाद सलमान खान के इस फिल्म को छोड़ने के फैसले ने भाईजान के फैंस का दिल तोड़ दिया। 
1568624677 4
फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ सलमान की अनबन की भी खबरें काफी वायरल हुई पर अब दबग खान के फिल्म छोड़ने की वजह सामने आ गयी है। खबर के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान और आलिया के बीच कई इंटिमेट सीन्स थे और साथ ही सलमान ने फिल्म में आलिया को किश करने से भी इंकार कर दिया था। 
1568624685 62
ये भी खुलासा हुआ है कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से कहा था कि फिल्म से लिप लॉक सीन्स को हटा दिया जाये पर निर्देशक ने इस प्रस्ताव को नकार दिया। खबर ये भी है कि भंसाली इस फिल्म को बंद ही करना चाहते थे पर फिल्म की प्री – प्रोडक्शन में इन्वेस्टमेंट होने के बाद उन्होंने अपने निर्णय पर विचार किया।   
1568624697 2
प्रमुख मीडिया पोर्टल्स के अनुसार फिल्म इंशाअल्लाह के लिए प्रे प्रोडक्शन प्रोसेस में काफी भारी भरकम बजट का इन्वेस्टमेंट किया गया है। अब संजय लीला भंसाली फिल्म को सलमान खान के बगैर बना रहे है। अब इस प्रोजेक्ट और फिल्म स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी किये गए है। 
1568624703 61822976 377177262905303 2841084543987810851 n
जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट फिल्म में लीड किरदार निभा रही है और लीड अभिनेता की तलाश जारी है जो सलमान को रिप्लेस कर सके। भंसाली इस फिल्म में सलमान की जगह अब शाहरुख़ खान को लेने का मन बना रहे थे पर अब लग  ह्रितिक रोशन सलमान की जगह फिल्म में लीड किरदार निभाएंगे।
1568624735 889
फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी करीब 20 साल बाद वापसी करने वाली थी पर अब लगता है ये जोड़ी बड़े परदे पर शायद ही दिखाई दे। इससे पहले सलमान खान और भंसाली ‘हम दिल दे चुके सनम’ में काम कर चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।