सलमान खान के वीडियो हो रहे है सोशल मीडिया पर वायरल, कभी बंदर को पीला रहे पानी तो कभी कर रहे है चित्रकारी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान के वीडियो हो रहे है सोशल मीडिया पर वायरल, कभी बंदर को पीला रहे पानी तो कभी कर रहे है चित्रकारी !

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आये दिन उनका कोई न

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आये दिन उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। बहुत कम लोग जानते है की सलमान खान चित्रकारी के भी बेहद शौक़ीन है। 
1562142303 salman
अभिनेता सलमान खान जो अक्सर चित्रकारी करते हैं, उन्होंने हाल ही में बनाए अपने एक स्केच को साल 2000 में आई अपनी फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ को समर्पित किया है। 
1562142311 salman khan (2)
सलमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्केचिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक करीब 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके है। 
1562142321 salman khan (1)
इस वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, “स्केचिंग करने के दौरान, ‘हर दिल..’ का एक गाना बज रहा था और इस संवाद को मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के पोते ने उस वक्त लिखा था। मुझे लगा था कि यह सम्पूर्ण है लेकिन..।”
उन्होंने एक सफेद कागज पर चारकोल से एक चेहरा बनाया और एक दूसरे पेपर पर इस फिल्म का एक संवाद लिखा। यह डायलॉग है, “इतना करो कि कभी कम न पड़े, पर साला कम पड़ ही जाता।”
1562142333 salman khan (3)
इससे पहले सलमान खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकाहै जिसमे वो एक बन्दर को पहले बोतल से पानी पिलाने की कोशिश करते नजर आरहे है पर बन्दर नहीं मानता फिर वो उसे गिलास से पानी पिलाते है और बन्दर तब सलमान के हाथ से पानी पी लेता है। 
आपको बता दें सलमान खान इन दिनों दबंग फ़्रेंचाइज़ की तीसरी कड़ी की शूटिंग में व्यस्त है और जिम में काफी मेहनत कर रहे है। इस फिल्म के लिए सलमान खान खुद को और फिट कर रहे है और करीब 7 किलो वजह कम कर रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।