कटरीना की इस बात पर बिगड़ जाते थे सलमान खान,एक्ट्रेस की इस चीज को नहीं कर पाते थे सहन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कटरीना की इस बात पर बिगड़ जाते थे सलमान खान,एक्ट्रेस की इस चीज को नहीं कर पाते थे सहन

बॉलीवुड की एक समय की सबसे हिट और फेवरेट जोड़ी कही जाने वाली सलमान और कटरीना की जोड़ी

बॉलीवुड की एक समय की सबसे हिट और फेवरेट जोड़ी कही जाने वाली सलमान और कटरीना की जोड़ी से तो सभी वाकिफ ही होंगे। लोगों को दोनों का प्यार,झगड़ा,दोस्ती,दुश्मनी हर चीज देखने को मिली हैं। भले ही आज कटरीना विक्की कौशल के साथ शादी रचा ली हैं। लेकिन आज भी कटरीना और सलमान की केमिस्ट्री लोगों के दिलों में जिंदा हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की कटरीना के एक हरकत से सलमान काफी ज्यादा चिढ जाते हैं। और इसके लिए सलमान ने कटरीना को कई बार मना भी किया हैं। 
Mujhse Shadi Karogi'? When Salman Khan went on knees to propose Katrina Kaif
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को कटरीना का स्कर्ट पहनना पसंद नहीं है। सलमान ने एक बार इस बारे में अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए यहां तक कहा था कि उन्हें कटरीना को मिनी स्कर्ट में देखकर गुस्सा आया था। वही बात करें सलमान खान की कटरीना के साथ ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री की तो यह बेहद शानदार होती है। हालांकि, सलमान खान ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें ऐसा करने में शर्म आती है।इसके साथ ही कटरीना कैफ के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग होने के बावजूद भी सलमान उन्हें भी ऑनस्क्रीन किस करने में संकोच करते हैं। 
Salman Katrina Wallpapers - Top Free Salman Katrina Backgrounds -  WallpaperAccess
हालांकि सलमान और कटरीना की जोड़ी को दर्शक ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी खूब पसंद किया करते हैं। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा ये भी जाता हैं की सलमान खान ही वो शख्स हैं जिन्होंने कटरीना को बॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनने में मदद की थी। सलमान ने  कटरीना के उन मुश्किल दिनों में साथ दिया था जब कटरीना का फिल्मी करियर डूबने के कगार पर आ गयी थी। 
Salman keen to work with Katrina in his next - The Economic Times
वही ब्रेकअप के बाद भी सलमान और कटरीना अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। और कही  कही सलमान कटरीना के लिए अभी भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। 
Katrina Kaif and Salman Khan: Times the two appeared together will make you  await Tiger 3 | PINKVILLA
वेल अब कटरीना ने तो विक्की कौशल के साथ शादी रचा कर अपनी खुशहाल जीवन बीता रही हैं। लेकिन लोगों को अब सलमान खान के शादी का भी बेसब्री से इंतजार हैं की आखिर भाईजान कब घोड़ी चढ़ने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।