Somy Ali के साथ मारपीट करते थे Salman Khan, नौकरानी दरवाजे पर मांगती थी ना पीटने की भीख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Somy Ali के साथ मारपीट करते थे Salman Khan, नौकरानी दरवाजे पर मांगती थी ना पीटने की भीख

सोमी अली कई बार इसका बात का खुलासा कर चुकी हैं कि सलमान खान उनके साथ शोषण करते

सलमान खान के नाम पर कई कॉन्ट्रोवर्सीज आजतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। एक तरफ जहां सलमान खान को लोगों के मसीहा के रूप में देखा जाता है वहीं, कई लोग उनपर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगा चुके हैं। साथ ही भाईजान पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ मारपीट करने के आरोप भी कई बार सामने आ चुके हैं। 
1673093431 salman khan (1)
ऐसा ही एक एब्यूसिव रिलेशनशिप उनका सोमी अली के साथ भी था, जिसे वैसे तो सालों बीत चुके हैं लेकिन एक्ट्रेस अब आए दिन सलमान पर गंभीर आरोप लगाती नज़र आती हैं। आपको बता दें, सोमी अली कई बार इसका बात का खुलासा कर चुकी हैं कि सलमान खान उनके साथ शोषण करते थे। वहीं, अब एक बार फिर सोमी अली ने सलमान पर संगीन इलज़ाम लगाए हैं। 
1673093411 1612775821 somy ali salman khan
अब सोमी अली ने सलमान खान पर खुलासा करते हुए बताया है कि उनके घर की नौकरानी के सामने भी सलमान उनके साथ मारपीट किया करते थे। सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ये बिल्कुल घिनौना है क्योंकि न सिर्फ सलमान, बल्कि उनके आस-पास के सभी लोग, जिनमें मेरी घर के नौकर भी शामिल है, वो जानते थे कि सलमान मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। सच में मेरी नौकरानी नजमा मेरे बेडरूम के दरवाजे पर खटखाती थी और उससे विनती करती थी कि वो मुझे मारना बंद करे क्योंकि वो मेरी चीख और मुझे रोते हुए सुन सकती थी और उससे कहती थी कि वो ये बंद कर दे।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन और बाकी जगहों पर चोट के निशान छुपाने के लिए फाउंडेशन लगाना पड़ता था। मैं एक स्टूडियो में चली जाती थी और मेरे प्रोड्यूसर्स इसे नोटिस करते थे और अजय को और फाउंडेशन लगाने के लिए कहते थे। ये ब्रेकिंग न्यूज नहीं है और हम सभी जानते हैं कि मैं अकेली महिला नहीं हूं जिसने उसे गाली दी है, जिसने उसे डेट किया है।’

1673093375 somy ali 11 scaled
वहीं, अब सोमी अली चाहती है कि सलमान खान पब्लिक्ली उनसे माफी मांगे। साथ ही सोमी ये भी चाहती हैं कि उनके शो जिन्हें सलमान ने इंडिया में बैन कर रखा है, उन पर से तुरंत बैन हटा दिया जाए। आपको बता दें, सोमी के इंस्टाग्राम पर अक्सर सलमान खान के खिलाफ ही पोस्ट देखने को मिलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।