हाल ही में डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में चल रहा है और धमाकेदार जोड़ियों की लिस्ट, सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बाद अब एक नयी खबा इस शो को लेकर सामने आ रही है। जी हाँ अब खबर आ रही है की सलमान खान इस शो को होस्ट कर सकते है।
साथ ही आपको बता दें सलमान खान इस शो को अकेले होस्ट नहीं करेंगे बल्कि उनके साथ उनकी पूर्व प्रेमिका भी शो को होस्ट करेंगी। शो को दर्शकों को एक नया ट्विस्ट देने के लिए ये एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है।
अगर आप सोच रहे है की सलमान खान की कौन सी गर्लफ्रेंड इस शो को होस्ट करने जा रही है तो आपको बता दें दबंग खान के साथ उनकी पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी इस शो को होस्ट करती नजर आ सकती है।
वायरल खबर के अनुसार इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। आपको बता दें इस शो को सलमान खान न सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे है बल्कि क्रिएटिव टीम का काम भी वही देख रहे है।
सूत्रों के हवाले से बताया, “पिछले हफ्ते, सलमान खान ने संगीता के 46 वें जन्मदिन को बांद्रा में अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में बड़ी गर्मजोशी के साथ मनाया। इस मौके पर उनके साथ करीबी दोस्त साजिद और वारदा नाडियाडवाला, दबंग 3 टीम, प्रभु ढेवा, किच्छा सुदीप, डेज़ी शाह, मोहनीश, एकता बहल और इयूलिया वंतूर भी मौजूद थे।
हैदराबाद से मुंबई आने के बाद संगीता, सलमान और उनके परिवार के संपर्क में बनी हुई हैं और अपनी बहन अलवीरा अग्निहोत्री के बहुत करीब हैं। इस बार की शो की थीम के मुताबिक सलमान और संगीता की जोड़ी इस बार शो को होस्ट करती दिख सकती है।
आपको बता दें इस बार नच बलिए 9 में सिर्फ कपल्स की जोड़ियां नहीं होंगी बल्कि वो जोड़ियां भी होंगी जो कभी रिलेशनशिप में थी और अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। ऐसे में सलमान खान और संगीता की जोड़ी भी थीम के साथ फिट बैठती है।
एक प्रोमो में भी, सलमान ने अपने प्रशंसकों को आश्वासन दिया है कि वह शो पर अपने सभी रिश्ते के रहस्यों को उजागर करेंगे।प्रोमो में सलमान ने कहा: “क्या सलमान की अगली फिल्म होगी उनकी किसी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ? कौन है वो बदनसीब जो है सलमान का असली प्यार! सोच रहा हूँ अपन इ हर रिलेशन से पर्दा उठा दूँ।
इस बार नच बलिए 9 में फैसल खान-मुसकान कटारिया, गीता फोगट-पवन कुमार, रोशेल राव-कीथ सिकेरा, विंदू दारा सिंह-दीना उमरोवा, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के, सौरभ राज जैन और रिद्धिमा जैन, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी और रेड्डी रेड्डी , उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा कन्फर्म प्रतियोगियों में से हैं। मनीष पॉल मेजबान होंगे, जबकि रवीना टंडन जजों में से एक होंगी।