सलमान खान इन दिनों
अपनी आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म
किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग में बिजी है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसे
लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। खबरें है कि इस फिल्म में अब सलमान खान की दो पुरानी
हिरोइनों की एंट्री हो गई है।
सुल्तान एक्टर की
फिल्म किसी का भाई किसी की जान चर्चा में बनी हुई है। कभी फिल्म के नाम को लेकर तो
कभी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर ये
फिल्म पिछले काफी वक्त से चर्चा
में बनी हुई है। इस फिल्म से बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने
जा रही है। वही शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े और पलक तिवारी भी फिल्म में अहम रोल
में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, शहनाज, पूजा और पलक के बाद अब किसी का भाई किसी की जान फिल्म में
भाग्यश्री और भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक दोनों अदाकारों को
लेकर फिल्म मेकर्स ने आधिकारिक ऐलान नहीं है। इन दोनों की अभिनेत्रियों के साथ
सलमान खान बतौर हीरो काम कर चुके हैं।
फिल्म मैंने प्यार
किया में सलमान खान और भाग्यश्री ने साथ काम किया था। यह भाईजान की बतौर लीड एक्टर
पहली फिल्म थे। सलमान और भाग्यश्री की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि उसके बाद सलमान और भाग्यश्री की
जोड़ी बिग स्क्रीन पर देखने को नहीं मिली।
वहीं बात करें भूमिका चावला की तो वह सलमान के साथ फिल्म तेरे नाम में नजर आई थी। तेरे नाम भी काफी हिट
हुई थी। भूमिका और सलमान की ऑनस्क्रीन पेयर को लोगों से काफी प्यार मिला था। मगर
तेरे नाम के बाद सलमान और भूमिका ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। ऐसे में अब भूमिका और भाग्यश्री दोबारा सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी।
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘
में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, शहनाज गिल,
राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी अहम
रोल में नजर आएंगे। गौरतलब है कि साल 2014 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘जय हो‘ के बाद किसी का भाई किसी की जान उनकी सबसे बड़ी
मल्टीस्टारर फिल्म होगी।