सलमान खान ने पूजा हेगड़े और वेंकटेश संग आरआरआर फेम राम चरण को दिया सरप्राइज, देखिए तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने पूजा हेगड़े और वेंकटेश संग आरआरआर फेम राम चरण को दिया सरप्राइज, देखिए तस्वीरें

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली
की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के चलते सुपरस्टार इन दिनों हैदराबाद में
मौजूद हैं। जहां से उनकी आए दिन कोई ना कोई तस्वीर सामने आ रही है। सलमान खान की
दोस्ती के किस्से तो किसी से भी छुपे नहीं हैं और सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि
साउथ इंडस्ट्री में एक्टर के कम दोस्त नहीं है। जब से सलमान हैदराबाद में है तभी
से उनकी किसी ना किसी साउथ एक्टर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी
कड़ी में अब सलमान खान ने आरआरआर फेम राम चरण से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें
इंटरनेट वर्ल्ड में वायरल हो रही हैं।

1656310060 download

राम चरण को मिला सरप्राइज

1656310069 289090815 524296146087555 3829944662450805958 n

कुछ समय पहले खबरें आई थी कि साउथ एक्टर राम चरण कभी ईद कभी दिवाली के सेट पर
सलमान खान से मिलने पहुंचे थे। ऐसे में अब बॉलीवुड के भाईजान ने भी राम चरण के घर
पहुंचकर उन्हें सरप्राइज कर दिया। सलमान खान शूटिंग से ब्रेक लेकर राम चरण के घर
डिनर पर पहुंचे। जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

सलमान खान की फोटो

राम चरण और उनकी वाइफ उपासना के क्यूट पपी राइमके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गई है। तस्वीर में सलमान खान को
ब्लैक टी-शर्ट और जींस में दिख रहे हैं। वहीं
, पूजा टॉप और ऑफ व्हाइट
जींस में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में राम चरण और उनकी वाइफ उपासना भी
दिख रहे है वहीं उपासना ने अपने हाथ में राइम को पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर में
वेंकटेश और सलमान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को भी मिल रही है।

सलमान खान और चिरंजीवी की दोस्ती

1656310145 salman khan and chiranjeevi 1200by667

सलमान खान और साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बीच सालों पुरानी दोस्ती है।
दोनों की यह दोस्ती वक्त-वक्त पर देखने को भी मिलती है। राम चरण की शादी में भी
सलमान खान ने खासतौर पर शिरकत की थी। वहीं कुछ समय पहले चिरंजीवी और सलमान की
तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आई थी। यही वजह है कि सलमान खान खुद समय निकालकर चिरंजीवी के बेटे राम चरण से मिलने पहुंचे।

मेगास्टार्स को साथ देख फैंस हुए खुश

1656310348 screenshot 1

1656310354 screenshot 2

1656310359 screenshot 7

1656310364 screenshot 6

1656310371 screenshot 5

सलमान खान और साउथ एक्टर्स को साथ देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इस फोटो
पर फैंस जमकर अपना प्यार भी बरसा रहे है।
फैंस कमेंट कर तीनों बड़े स्टार के लिए दिल और
आंखों में प्यार भरे वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं। इसी के साथ कई फैंस इन तीनों को
किसी फिल्म में एक साथ देखने की इच्छा भी जता रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।