बिना बताये अचानक मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान खान , दूल्हा - दुल्हन रह गए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना बताये अचानक मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान खान , दूल्हा – दुल्हन रह गए हैरान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जितना अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है उतना ही अपनी दरियादिली के लिए भी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जितना अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर है उतना ही अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते है। सलमान ना सिर्फ अपने साथी कलाकारों , दोस्तों और यहां कि अपने स्टाफ के साथ भी रिश्तों को निभाना बखूबी जानते है। शायद यही वजह है सलमान खान को प्यार से भाईजान भी कहा जाता है। 
1576224207 ezgif.com webp to jpg (15)
इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में व्यस्त है लेकिन इसके बावज़ूद जब उन्हें अपने मेकअप आर्टिस्ट राजू के बेटे की शादी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अपने शेड्यूल में से वक्त निकालकर इस विवाह समारोह में पहुंच गए। 
1576224215 ezgif.com webp to jpg (16)
सलमान खान के इस शादी समारोह में पहुंचते ही वहां मौजूद हर मेहमान के साथ-साथ दूल्हा दुल्हन भी हैरान रह गए। सलमान ने वर वधु को बधाई देते हुए , सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सलमान खान ने मुस्कुराते हुए दूल्हा दुल्हन के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई। बता दें ये शादी समारोह मुंबई में ही था।  
1576224221 ezgif.com webp to jpg (17)
इस मौके पर सलमान खान काले रंग की शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने नजर आये। दुल्हन ने हलके गुलाबी रंग का गाउन पहना था वहीं दूल्हा काले रंग के कोट-पैंट सफेद शर्ट में दिखाई दिए। बता दें सलमान के मेकअप आर्टिस्ट कई सालों से दबंग खान के साथ काम कर रहे है। 
1576224229 ezgif.com webp to jpg (18)
इस वजह से सलमान खान ने अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचकर ना सिर्फ इस मौके को सबके लिए यादगार बनाया बल्कि उनका मान भी बढ़ाया। इस शादी में सलमान के अलावा छोटे भाई सोहेल खान, हिमेश रेशमिया, जॉनी लीवर, मनीष पॉल जैसी सेलिब्रिटीज भी पहुंची। 

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग – 3,  20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान के साथ  सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर लीड रोल में नजर आयेंगी वहीं साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन के किरदार में नजर आने वाले है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।