सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पूरे चार साल बाद भाईजान बिग स्क्रीन पर दस्तक दे चुके हैं। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इतने लंबे इंतजार के बाद सलमान की फिल्म का ईद पर रिलीज होने की वजह से फिल्म से काफी उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा।
किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। मगर स्टार्स से भरी हुई इस फिल्म के शुरुआताी रूझान बिल्कुल भी अच्छे नहीं है। सलमान खान के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि फिल्म पहले ही दिन सिनेमाघरों में फुस्स हो गई है।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक फैमली ड्रामा है और इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश दग्गुबाती और जस्सी गिल जैसे सितारें अहम रोल में हैं। ईद पर सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तुफान लेकर आती है लेकिन किसी का भाई किसी की जान से काफी ठंडी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन महज 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आकंड़ा अब तक का सबसे कम है क्योंकि ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। ‘किसी का भाई किसी की जान’ को भारत में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेशों में 1200 स्क्रीन्स इसे मिली है। इसके बावजूद भाईजान की फिल्म शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान के ओपनिंग डे के कलेक्शन को मात नहीं दे पाई।
माना जा रहा है कि सलमान खान की नई फिल्म को ईद के दिन देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक सिनेमाघर का रुख कर सकते हैं। ऐसे में दूसरे और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में उछाल आने की उम्मीद है। अगर वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल नहीं आता है तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चल पाना काफी मुश्किल है। वैसे अभी तक फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।