सलमान खान ने साई मांजरेकर के साथ शेयर की फिल्म सेट से पहली तस्वीर, रोमांटिक अंदाज में नजर आये दोनों स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने साई मांजरेकर के साथ शेयर की फिल्म सेट से पहली तस्वीर, रोमांटिक अंदाज में नजर आये दोनों स्टार

अभिनेता सलमान खान इन दिनों दबंग – 3 की शूटिंग में व्यस्त है और आये दिन सोशल मीडिया

अभिनेता सलमान खान इन दिनों दबंग – 3 की शूटिंग में व्यस्त है और आये दिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते है। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सलमान खान के साथ साई मांजरेकर भी नजर आ रही है। 
1569141305 65783326 110062246833618 3481617231864766142 n
बता दें जाने माने निर्देशक – एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई दबंग ३ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। हाल ही में आयोजित आइफा अवार्ड्स 2019 में भी सलमान खान साई मांजेरकर के साथ पहुंचे थे।  
1569141311 100
सलमान खान ने साई मांजरेकर की तारीफ करते हुए कहा था की उन्होने फिल्म में बहुत मेहनत से काम किया है और दर्शक उन्हें बेहद पसंद करेंगे। साई इस फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 
1569141318 101
हाल ही में सलमान खान ने जो तस्वीर शेयर की है, वो फिल्म दबंग – 3 के शूटिंग सेट की है। सलमान ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “ऑन लोकेशन # दबंग 3। @saieemmanjrekar। तस्वीर में सलमान और साई झील किनारे वादियों के बीच रोमांटिक पोज़ देते नजर आ रहे है। 

इस तस्वीर में सलमान क्लीन शेव और सफ़ेद शर्ट में नजर आ रहे है वहीं साई ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। ऑरेंज कलर के आउटफिट के साथ नोज़रिंग और झुमके साई को और भी खूबसूरत बना रहे है। साई भी अपनी पहली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है। 
1569141332 102
फिल्म की शूटिंग के बारे में बात की जाए तो साई दबंग – 3 के किरदार की शूटिंग लगभग खत्म कर चुकी है और इसमें सलमान के साथ उनका एक गाना भी है। फिल्म में साई सलमान की युवा उम्र की प्रेमिका के किरदार में नजर आने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।