Salman Khan ने इस फिल्म से शेयर किया अपना लुक, यूजर्स ने एक्टर के लुक की इस जानवर से कर डाली तुलना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan ने इस फिल्म से शेयर किया अपना लुक, यूजर्स ने एक्टर के लुक की इस जानवर से कर डाली तुलना

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान को इस
इंडस्ट्री में
34 साल पूरे हो गए
है। ठीक 34 साल पहले सलमान खान ने फिल्म
बीवी तो ऐसी से फिल्मी जगत में अपना कदम रखा था। इस डेब्यू
फिल्म के बाद
सलमान खान ने कई
सारी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
आने वाले समय में सलमान कई सारी
ब्लॉकबस्टर मूवी में नजर आने वाले है। इसी बीच सलमान की एक और फिल्म का ऐलान हो
गया है, जिससे उनका पहला लुक भी अब लोगों के सामने आ गया है।

1661585339 screenshot 3

इंडस्ट्री में 34 साल पूरा होने के खास मौके पर सलमान ने अपनी
अगली फिल्म का टाइटल लोगों के साथ शेयर किया है। सलमान खान ने अपने फैंस का
धन्यवाद देते हुए उनकी
34 साल की जर्नी के
दौरान उनके साथ बने रहने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही अपनी अगली फिल्म का
टाइटल अनाउंस किया है। सलमान की अगली फिल्म का टाइटल
किसी का भाई किसी की जान‘ है। अब ये उनकी नई फिल्म का टाइटल है या उनकी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवालीका बदला हुआ नाम है, इस बात का खुलासा फिलहाल सलमान खाऩ ने नहीं किया।  


सलमान खान ने अपने
सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस
किया है। सलमान की अगली फिल्म का टाइटल
किसी का भाई किसी की जान‘ होने वाला है।
इसके साथ सलमान ने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया है, जिसे लेकर अब लोग उन्हें
जमकर ट्रोल कर रहे है।
इस लुक में सलमान एक दम अलग
अंदाज में नजर आ रहे है जिसमें उनके बाल काफी बड़े दिख रहे है। इस लुक के लिए अब
लोग उनका काफी मजाक बना रहे है।
 

1661585134 screenshot 5

1661585142 screenshot 1

1661585202 screenshot 2

सलमान खान के इस
लुक को देखकर लोग उनकी तुलना अब कई जानवर से करके इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। कोई उनके इस लुक की तुलना किसी जानवर से कर रहा है तो कोई किसी और जानवर से। यूजर्स के कई कमेंट तो
ऐसे है जिन्हें देखकर अब लोग अपनी हंसी तक को रोक नहीं पा रहे है। सलमान खान ने
भले ही अपनी अगली फिल्म को अनाउंस कर दिया हो,लेकिन अब उनके इस लुक के लिए उन्हें ट्रोलिंग
का शिकार होना पड़ रहा है।

सलमान खान के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सलमान फिल्म
टाइगर 3′ में नजर आने वाले
है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर इमरान हाशमी नजर आने वाले है।
इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘भाईजान’ भी रिलीज होने वाली है, जिससे एक्ट्रेस शहनाज गिल अपना
फिल्मी डेब्यू करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।