Katrina से बोले Salman Khan-'विक्की कौशल की करना चाहता हूं जासूसी', वीडियो में देखें एक्ट्रेस का रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Katrina से बोले Salman Khan-‘विक्की कौशल की करना चाहता हूं जासूसी’, वीडियो में देखें एक्ट्रेस का रिएक्शन

सलमान-कटरीना की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते है। ऐसे में दोनों काफी समय बाद बड़े पर्दे पर

हाल ही में एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी फिल्म फोनभूत को प्रमोट करने बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके कोस्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी थे। शो के क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। सलमान-कटरीना की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते है। ऐसे में दोनों काफी समय बाद बड़े पर्दे पर ना सही लेकिन छोटे पर्दे पर दिखाई दिए है। शो में दोनों की मस्ती मजाक की कई वीडियोज वायरल हो रही है। लेकिन एक वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। दरअसल वीडियो में सलमान विक्की कौशल की जासूसी करने की बात कर रहे हैं।
1667210985 fgkrlimuuai8pvt
कटरीना कैफ अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म को प्रमोट करने शो में पहुंची थी। ऐसे में शो में कुछ अलग होना तो लाजिमी था। कटरीना, ईशान और सिद्धांत ने शो में होस्ट सलमान खान के साथ-साथ घरवालों के संग भी खूब मस्ती की। एक्ट्रेस ने सलमान खान को अपने गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘काली तेरी गुट’ पर भी नचाया।
1667210995 95161991
इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान ने कुछ भूतिया सवाल भी किया। सोशल मीडिया पर दोनों की ये वीडिया खूब वायरल हो रही है। दरअसल में कटरीना सलमान से पूछती हैं कि अगर उनको मौका मिले तो वो किसप स्पाई करना चाहेंगे। सलमान ने बिना वक्त गवांए एक्टर विक्की कौशल का नाम ले लिया।
1667211004 1109534 salman khank katrina news
सलमान खान ने कटरीना को जवाब देते हुए कहा कि, ‘कौशल… एक बंदा है उसका नाम है विक्की कौशल।’ कटरीना ने पूछा क्यों? तो सामने से जवाब आया, ‘क्योंकि वो काफी लविंग है, केयरिंग है, डेयरिंग है और उसके बारे में बात कर रहा हूं आप भी ब्लशिंग हैं।’ सलमान की बात सुन कटरीना ने ब्लश करते हुए कहा कि बात तो सही है।

फोन भूत 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म में कटरीना कैफ भूत के किरदार में नजर आ रही है। वहीं, ईशान और सिद्धांत के किरदार को भूत दिखाई देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।