जैकलीन की फाउंडेशन पार्टी से सलमान खान का वीडियो आया सामने, फैंस ने बताया दरियादिल इंसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन की फाउंडेशन पार्टी से सलमान खान का वीडियो आया सामने, फैंस ने बताया दरियादिल इंसान

जैकलीन फर्नांडीज ने अपने योलो फाउंडेशन के 1 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है।
बॉलीवुड के भाईजान जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आने के लिए जाने जाते
हैं। लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद होने पर एक्टर ने फिल्म सिटी के सभी वर्कर्स की
काफी मदद की थी। इतना ही नहीं एक्टर ने महाराष्ट्र के गांवों में रहने वाले लोगों
के लिए राशन-पानी भी खुद भिजवाया था। वो खुद को हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते
ही है साथ ही  वह उन लोगों का भी समर्थन
करते हैं जो इस काम में शामिल होना चाहते हैं।

1651303362 when salman khan almost got married 6 614c66737122b

अब, हाल ही में, उनकी फिल्म किक की को-स्टार जैकलीन फर्नांडीज
ने अपने योलो फाउंडेशन के
1 साल पूरे होने
का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी रखी थी। जिसमें सलमान भी पार्टी में जैकलीन के साथ
शामिल हुए और इतना ही नहीं एक्टर को वहां मौजूद छोटे बच्चों के हंसते मुस्कुराते
बातचीत करते भी देखा गया। इवेंट से सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी
वायरल हो रहा है।

1651303178 276095021 7222721944436624 808786171749229744 n

जैकलीन के फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान और एक्ट्रेस का वीडियो
शेयर किया। वीडियो में
, बजरंगी भाईजान
यानि सलमान खान को छोटे बच्चों से बात करते हुए देखा जा सकता है जबकि बच्चें एक्टर
से बात करते हुए अपने खाने का मजा लेते दिख रहे है।

इसके बाद सलमान स्टेज पर जैकलीन के साथ वहां मौजूद लोगों से बात करते भी नजर आ
रहे हैं। वहीं पार्टी से निकलने से पहले सलमान एक छोटी सी बच्ची के सिर पर किस
करते है और फिर सभी बच्चों को बॉय बोलकर वहां से निकल जाते हैं। इवेंट के दौरान
पूरे समय जैकलीन एक्टर के साथ ही नजर आई।

इस वीडियो पर फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटा रहे है। एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा-
मैन विद गोल्डन हार्ट
तो किसी ने लिखा- वाह!’
तो कुछ यूजर्स सलमान और जैकलीन की जोड़ी की भी
तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग जैकलीन के काम की तारीफ और उनके
फाउंडेशन को आगे बढ़ने की दुआ दे रहे है।

1651303680 screenshot 6

1651303695 screenshot 2

1651303703 screenshot 5

1651303713 screenshot 3

1651303728 screenshot 4

1651303737 screenshot 7

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में
व्यस्त हैं और उनकी आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली इन दिनों सुर्खियों में है।
सुपरस्टार ने अपनी फिल्म में शहनाज गिल को कास्ट किया है। हालांकि इस पर अभी तक
एक्ट्रेस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है। खबरों के मुताबिक एक्टर
15 मई से मुंबई में आयुष शर्मा के साथ फिल्म की
शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आने वाली
हैं।

1651303872 salman katrina 4

इसके अलावा सलमान टाइगर 3 में कैटरीना कैफ
और इमरान हाशमी के साथ भी नजर आएंगे। जिसकी शूटिंग रूस में हुई थी और फिल्म
2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  टाइगर 3 की रिलीज के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार
कर रहे है। वहीं सलमान जल्द ही अपनी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में भी दिखने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।