इस देश से निकला Salman Khan को मिले धमकी भरे ईमेल का कनेक्शन, पुलिस ने किया नया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस देश से निकला Salman Khan को मिले धमकी भरे ईमेल का कनेक्शन, पुलिस ने किया नया खुलासा

सलमान खान को बीते दिनों धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। एक्टर को हाल ही में ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद से एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया गया था। एक्टर के फैंस इस खबर से काफी घबरा गए हैं और अब इसी बीच भाईजान को मिली धमकी पर पुलिस ने नया खुलासा किया है।
1679575031 salman khan new announcement
सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद उनके करीबियों ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। केस दर्ज करने के बाद ब्रांदा पुलिस हरकत में आई। अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि सलमान को मिला धमकी भरा मेल यूके में स्थित एक मोबाइल नंबर से जुड़ा था। 
1679575042 283173357 3165348707073662 7635448953632366435 n
दरअसल, पिछले हफ्ते सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट जॉर्डी पटेल को धमकी भरा ईमेल मिला। एक्टर के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि, ‘मैं नियमित रूप से सलमान के घर और ऑफिस जाता हूं। शनिवार को मैं उनके ऑफिस में था, जब मैंने पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा मेल देखा।’
1679575239 289791276 731463631503944 196528157474501913 n
बता दें कि धमकी भरे मेल में लिखा हुआ था कि गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देख ही लिया होगा। उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अब समय रहते इनफॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’ 
सलमान के दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने अपनी शिकायत में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जिन्होंने कथित तौर पर सलमान के ऑफिस मेल भेजा था। ऐसी खबरें थी कि धमकियों के कारण कोलकाता में सुपरस्टार का शो रद्द कर दिया गया है, लेकिन आयोजकों ने पुष्टि की है कि सलमान खान मई और जून के बीच शहर में परफॉर्मेंस करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।