बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। भाईजान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सलमान खान ईद के मौके पर फैन्स से रूबरू होते नजर आए। इस दौरान सलमान खान अपने घर की बालकनी में नजर आए।
इसी बीच सलमान खान की नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। सलमान खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ईद का खास दिन भाईजान ने अपनी फैमली के नाम किया। एक्टर की फैमली फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सलमान और उनकी मां सलमा के बीच का बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है और ये बात तो सभी जानते है कि सलमान अपनी मां से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
सलमान खान अपने परिवार के साथ ईद मनाते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान मां सलमा खान और भाई अरबाज खान और सोहेल खान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता भी नजर आ रही हैं। फोटो में सलमान अपनी मां के काफी क्लोज दिख रहे हैं।
इस फोटो के अलावा एक दूसरी फोटो भी सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं जिसमें सलमान खान के भाई-बहनों और माता-पिता के अलावा हेलेन और एक्टर दोनों जीजा अतुल और आयुष के अलावा उनके भांजे और भांजी आयात भी नजर आ रहे हैं। खान खानदान की इस प्यारी तस्वीर पर भाईजान के फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और इसी वजह से ये दोनों तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल और दग्गुबाती वेंकटेश अहम रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में साउथ के जाने-माने एक्टर जगपति बाबू विलेन के रोल में दिखाई दिए। इस फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है।