Salman Khan की भांजी की खुली किस्मत, Oscar विनर फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी Alizeh Agnihotri! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan की भांजी की खुली किस्मत, Oscar विनर फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी Alizeh Agnihotri!

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को एक शानदार फिल्म हाथ लगी है, जो ऑस्कर विनिंग फिल्म की

बॉलीवुड में लगातार स्टारकिड्स के डेब्यू के खबरें सामने आ रही है। इस लिस्ट में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री का नाम भी शामिल हैं। जो पिछले काफी वक्त से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। वहीं अलीजेह के बॉलीवुड डेब्यू से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठेगा।
1671621468 283117212 175880234781835 1147344023669756244 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘कोडा’ के हिन्दी रीमेक से अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। इसी के साथ कहा जा रहा है कि इससे पहले अलीजेह जिस डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में थीं उसे फिलहाल होल्ड पर रखने का प्लान है ताकि ‘कोडा’ पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जा सकें।
1671621487 286095151 175047934943662 6373910958822905858 n
बता दें कि ‘कोडा’ एक फ्रेंच-बेल्जियन फिल्म ‘ला फैमिल बेलियर’ की रीमेक है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 17 साल की एक लड़की की कहानी है, जो सिंगर बनना चाहती है। खास बात ये है कि इस लड़की के पूरी फैमली सुन नहीं पाती और यह इकलौती है जो सुन सकती है। ऐसे में फिल्म की पूरी कहानी इसकी लीड स्टार के ईर्द-गिर्द ही घूमने वाली है।
1671621500 sad
कहा जा रहा है कि इस ऑस्कर विनिंग फिल्म की रीमेक का निर्देशन विकास बहल करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट का काम विकास बहल ने पूरा कर लिया है। इसी के साथ खबर है कि विकास की इस फिल्म को अलीजेह के पापा एक्टर और फिल्म मेकर अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करने वाले हैं। इससे पहले वह सलमान खान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।
1671621516 280509700 370070588427335 3292122854710219889 n
पहले खबरें सामने आई थी कि अलीजेह नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म निर्माता निर्देशक सौमेंद्र पाधी की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। बताया गया था कि फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है और इसपर काम शुरू हो चुका है। कहा जा रहा था कि फिल्म 2023 में रिलीज होगी। मगर अब खबर है कि इस फिल्म को होल्ड पर रखने का प्लॉन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।