बॉलीवुड के चुलबुल
पांडे यानि सलमान खान तो अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं
और उनका सुर्खियों में रहना भी आम बात है। सलमान के अलावा उनके परिवार का हर मेंबर
किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बना रहता है। इस बार सलमान खान की भांजी और अतुल
अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी अलाजेह अग्निहोत्री चर्चा में छाई
हुई है।
भले ही अलीजेह
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर अलीजेह के चाहने
वालों की कोई कमी नहीं है। स्टारकिड भी अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस को खुद
से जोड़े रखना पसंद करती हैं। हाल ही में सामने उनकी लेटेस्ट फोटोज ने पूरे इंटरनेट
वर्ल्ड में सनसनी मचा रख दी है। इन तस्वीरों में अलीजेह पूल में किसी लड़के के साथ
मस्ती करती दिख रही हैं।
‘सलमान इन दिनों अपनी
फिल्म ‘कभी ईद-कभी दीवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसी बीच अपनी भांजी की पूल फोटोज को लेकर सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे
हैं। स्विमिंग पूल में मस्ती करती अलीजेह की तस्वीरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी
हुई हैं। सब लोग यही जानना चाहते है कि अलीजेह के साथ पूल में नजर आने वाला लड़का
आखिर कौन हैं?
बता दें कि सलमान खान की भांजी के साथ फोटो में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं
बल्कि एक्टर विहान समत हैं। विहान ‘वर्थ‘, ‘मिसमैच‘ और ‘ह्यूमन्स ऑफ माई
बेड‘ में काम कर चुके हैं। अपनी और अलीजेह की इन पूल में मस्ती करती हुई तस्वीरों
को भी विहान ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
इन तस्वीरों में
अलीजेह पिंक कलर की बिकनी में काफी स्टनिंग लग रही हैं। वहीं विहान पूल में
शर्टलेस नजर आ रहे है। इसी के साथ दोनों अपने कानों
में सफेद फूल लगा रखा है। फोटो में दोनों एक दूसरे पर
पानी उछालते हुए मस्ती करते दिख रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विहान ने
कैप्शन में लिखा, ‘युद्ध कैसे शुरू होते हैं‘ साथ ही लहरों वाली इमोजी
भी शेयर किए है।
अलीजेह अग्निहोत्री ने विहान की इस पोस्ट पर एक कमेंट भी किया है। अलीजेह ने
लिखा, “हा हा हा हा
हा… बहुत खुशी है की चीजें एक संघर्ष विराम के साथ खत्म हो गईं… नहीं।”
इन दोनों की बातों से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके बीच किसी बात को लेकर लड़ाई
होगी और बाद में सब कुछ ठीक हो गया है।