12 सालों के इतिहास में पहली बार Salman Khan की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर फुस्स हुई KKBKKJ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

12 सालों के इतिहास में पहली बार Salman Khan की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर फुस्स हुई KKBKKJ

अक्सर ईद के मौके पर ताबड़ तोड़ कमाई करने वाले सलमान खान इस बार सफल नहीं हुए क्योकि

सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पूरे चार साल बाद भाईजान बिग स्क्रीन पर दस्तक दे चुके हैं। इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इतने लंबे इंतजार के बाद सलमान की फिल्म का ईद पर रिलीज होने की वजह से फिल्म से काफी उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा।
1682157428 340838423 6050326998414225 3384587251582428411 n
अक्सर ईद के मौके पर ताबड़ तोड़ कमाई करने वाले सलमान खान इस बार सफल नहीं हुए क्योकि इस बार सलमान की फिल्म को बंपर ओपनिंग नहीं मिली है हुआ ये कि 12 सालों में सलमान की फिल्म ने पहली बार रिकॉर्ड तोड़ा है जिसके बाद ओपनिंग डे पर  पर सलमान के करियर की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
1682157437 340728464 786164289511657 5123067159642314677 n
जहा लम्बे समय से फैंस सलमान खान की फिल्म का इंतजार कर रहे थे, वही ऐसे में शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म  ‘किसी का भाई किसी की जान’ को सिनेमा घरो से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसके चलते ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी नजर आ रही है।

लेकिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ओपनिंग डे पर सिर्फ 15. 81 करोड़ की ही कमाई कर पाई। जोकि सलमान खान के बीते 12 सालो के करियर के दौरान ईद पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।

बात की जाए सलमान खान की ईद पर रिलीज हुईं फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ओपनिंग डे पर साल 2011 में रिलीज हुईं भाईजान की फिल्म ‘बॉडीगॉर्ड ने 21.60 करोड़, एक था टाइगर- 32.93, किक-26.40, बजरंगी भाईजान-27.25, सुल्तान-36.54, ट्यूबलाइट-21.15, रेस 3- 29.17 और भारत-42.30 करोड़’ का कलेक्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।