थियेटर में इस हसीना पर आया सलमान खान का दिल, तस्वीर देख फैंस ने की कमैंट्स की बौछार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थियेटर में इस हसीना पर आया सलमान खान का दिल, तस्वीर देख फैंस ने की कमैंट्स की बौछार

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का नाम सुनते ही सबसे पहले सबके मन में उनके शादी का

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का नाम सुनते ही सबसे पहले सबके मन में उनके शादी का ही ख्याल आता हैं। वैसे तो सलमान का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चूका हैं। लेकिन अभी तक किसी के साथ सलमान का परमानेंट रिलेशन नहीं बन पाया हैं। ऐसे में अब सलमान के फैंस की यही चाहत हैं की सलमान की भी जल्द ही शादी हो जाएं। इसी  बीच सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।  इस तस्वीर में सलमान खान एक लड़की को देख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।  तो कौन हैं वो लड़की जिससे देख मुस्कुरा उठे सलमान खान जानते हैं इस रिपोर्ट में 
1649844402 saaalll 202204805036
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो 
दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। और ये फोटो किसी थिएटर की लग रही है।  जहां तस्वीर में एक सुंदर सी लड़की कुर्सी पर बैठी हुई है।  और सलमान उसके बगल में खड़े हैं और दोनों एक दूसरे को प्यार भरी नज़रों से देख रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। 

आखिर कौन है ये लड़की?
दरसअल ये लड़की कौन है और कहां की ये फोटो है इसके बारे में तो अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इतना जरूर है कि इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।और इस लड़की की बारे में जानना चाहता हैं की आखिर कौन हैं ये लड़की जिससे देख सलमान सबके सामने मुस्कुरा उठे। 
1649843755 wp6372412
फैंस कर रहे कमेंट्स की बारिश 
वही इस तस्वीर को देखते ही यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।  जहां एक यूजर ने लिखा- ‘लगता है भाईजान का दिल इस पर आ गया है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- भाईजान  ‘सोच रहे हैं आज अगर मेरी शादी हुई होती तो इतनी बड़ी मेरी बेटी होती.’
सलमान खान का वर्कफ्रंट
1649844435 313 3130801 salman khan horse riding in tiger zinda hai
वही सलमान खान की वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘अंतिम’ फिल्म में अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे। वहीं एक्टर जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। वही  ‘टाइगर’ फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं। जहां  पहले पार्ट का नाम- ‘एक था टाइगर’ था और दूसरे का नाम- ‘टाइगर जिंदा है’ था।  लेकिन खास बात ये है कि फैंस को इस फिल्म के दोनों ही पार्ट बेहद  पसंद आए।  और अब फैंस इसके तीसरे सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।