सलमान खान और गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो एक्ट्रेस हाल ही में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि अगर आप देखेंगे तो आपके भी होश उड़ जायेंगे। आपको बता दे, खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये इस दुर्घटना की जानकारी दी है।
दरअसल हुआ ये कि एक्ट्रेस रंभा की कार का एक्सीडेंट हो गया। आपको बता दे, जब ये घटना हुई उस वक्त उनकी गाड़ी में उनके बच्चे और नैनी भी मौजूद थीं। उनकी गाडी दूसरी कार से टकरा गई और एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। हालांकि, अच्छी बात ये है कि किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
लेकिन चिंता की बात ये है कि एक्ट्रेस की बेटी साशा इस एक्सीडेंट के बाद अब भी अस्पताल में भर्ती है। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस से दुआ मांगने की गुजारिश की है।
एक्ट्रेस ने इस दौरान हादसे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर हादसा कितना गंभीर था उसका भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है। आपको बता दे एक्ट्रेस की शेयर की गई एक तस्वीर उनकी बेटी की भी है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बाकी फोटोज कार की है, जो हादसे के बाद बुरी तरह डैमेज हो गई है।
ये पोस्ट देखने के बाद फैंस टेंशन में आ गए है। सब अब एक्ट्रेस की बेटी के लिए दुआएँ मांग रहे है और अपनी चिंता ज़ाहिर कर रहे है। अब तो बस यही उम्मीद है कि रंभा की बेटी जल्द ही ठीक हो जाएगी और जल्द से जल्द घर लौट आएँगी।