सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को मिली बेल, बताया आखिर क्यों है भाईजान के लिए इतने क्रेजी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को मिली बेल, बताया आखिर क्यों है भाईजान के लिए इतने क्रेजी?

हाल ही मे सलमान खान के डुप्लिकेट को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब जो खबर सामने आई

हाल ही मे सलमान खान के डुप्लिकेट को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक सलमान के डुप्लिकेट आजम अंसारी को ज़मानत मिल गई है। आपको बता दे, सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर आपत्तिजनक रील्स बनाने को लेकर इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आपको बता दे, ये बंदा खुद को सलमान से कम नहीं मानता! आजम सलमान को इस कदर कॉपी करता है कि वो हमेशा उन्ही के लुक मे नज़र आता है। 
1652174250 276294923 1591220747943407 9092701842209952860 n
वह इंस्टाग्राम और अपने मोहल्ले में ‘डुप्लीकेट सलमान’ के रूप में मशहूर हैं। लेकिन हाल ही मे इसने एक ऐसा वीडियो बनाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खैर आजम को जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद उसने पुलिस की कर्रवाई की सरहाना की और कहा कि उनकी इच्छा सलमान खान से मिलने की है।
जमानत पर रिहा हुए अंसारी ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई और उनके साथ उनके व्यवहार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे गिरफ्तार होने का कोई मलाल नहीं है। पुलिस अपनी कार्रवाई में सही थी, उनमें से किसी ने भी मेरे साथ बदतमीजी नहीं की और यहां तक कि सीनियर ऑफिसर भी बहुत अच्छे थे।’ 
1652174270 276978446 681920973150476 4438915941357740825 n
यह पूछे जाने पर कि वह भाईजान के दीवाने क्यों हैं, आजम ने कहा कि ‘सलमान खान जमीन से जुड़े हैं, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं, और हमेशा खुद को फिट और सक्रिय रखते हैं। 15 साल पहले, मैंने बहुत ज़्यादा वजन बढ़ाया था और 128 किलोग्राम वजन किया था, जिसके बाद मेरा मज़ाक उड़ाया गया था। मैं सलमान का फैन था और उनकी सभी फिल्में देखता था, इसलिए मैंने उनकी तरह फिट होने और जिम जाने का फैसला किया।’
1652174289 untitled design 14
रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े आजम ने कहा कि मैं सलमान से मिलना चाहता हूं और उनके साथ एक वीडियो बनाना चाहता हूं। आजम के इंस्टाग्राम पर अच्छे- खासे फॉलोअर्स हैं और उन्होंने एक्टर के सभी फेमस गानों पर उन्ही के अंदाज़ मे वीडियो बनाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।