Salman Khan के जीजा Aayush Sharma को मिला लीगल नोटिस, जानिए क्या है माजरा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan के जीजा Aayush Sharma को मिला लीगल नोटिस, जानिए क्या है माजरा?

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ लगातार चर्चा में है। हालांकि

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक तरफ भाईजान की फिल्म रिलीज हुई और दूसरी तरफ उनकी लाडली बहन अर्पिता खान के पति और एक्टर आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ टीजर सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि रिलीज पहले ही आयुष की फिल्म विवादों में घिर गई है जिसके चलते हुए लीगल नोटिस तक जारी हुआ है।
1682245002 315655994 490823623035191 2440336831454275209 n
दरअसल, हाल ही में आयुष शर्मा स्टारर ‘रुसलान’ का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर रिलीज होते ही फिल्म के एक्टर आयुष शर्मा और मेकर केके राधामोहन को कोर्ट की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है। इस फिल्म में आयुष शर्मा लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं लेकिन फिल्म की कहानी कानूनी पचड़े में फंसती दिख रही है। पूरे मामले की बात करें तो ये विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर हो रहा है।
1682245010 341816467 3581397712185350 510678291509254016 n
बता दें कि भेजे गए लीगल नोटिस में ये लिखा गया है कि ‘रुसलान’ नाम वाली फिल्म साल 2009 में पहले ही रिलीज की जा चुकी है। ऐसे में नई फिल्म में दोबारा फिल्म का नाम इस्तेमाल करने को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है। नई फिल्म के लिए एक बार फिर वहीं नाम यूज नहीं किया जा सकता है। पुरानी फिल्म ‘रुसलान’ में एक्टर राजवीर शर्मा और एक्ट्रेस मेघा चटर्जी लीड रोल में नजर आए थे।

आयुष शर्मा और केके राधामोहन को लीगल नोटिस एक्टर राजवीर के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने को भेजा है। नोटिस में साफ लिखा गया है कि फिल्ममेकर मूल फिल्म के किसी भी डायलॉग या स्टोरी का इस्तेमाल अपनी नई फिल्म में नहीं कर सकते हैं। आयुष शर्मा और केके राधामोहन की तरफ से अभी तक लीगल नोटिस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
1682245095 1 3
गौरतलब है कि  21 अप्रैल को आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में आयुष का एक्शन अवतार में दर्शकों को काफी पसंद आया है और टीजर ने फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ‘रुसलान’ में आयुष शर्मा के अलावा जगपति बाबू और सुश्री मिश्रा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।