बॉलीवुड सुपरस्टार
सलमान खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में व्यस्त
हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल जैसे कलाकार नजर
आने वाले हैं। वहीं इसके अलावा अगले साल भी बॉलीवुड के भाईजान कई फिल्मों में
दिखाई देने वाले है। जहां 2023 की शुरुआत में वह शाहरुख खान की फिल्म पठान में
कैमियो करते दिखेंगे। इसके अलावा वह फिल्म टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ नजर
आएंगे। इन सबके बीच सलमान खान एक बार फिर अपनी पुरानी फिल्म को लेकर सुर्खियों में
आ गए है।
बॉलीवुड में इस
दिनों बड़े से बड़ा स्टार साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक से अपने फिल्मी करियर की
गाड़ी को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है ऐसे में सलमान खान भी अब साउथ फिल्मों में नजर
आने वाले हैं। हालांकि साउथ फिल्मों के रीमेक के बीच अब खबरें आ रही है कि साल
1989 में रिलीज हुई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर मैनें प्यार किया एक बार फिर
चर्चा में आ गई है।
बताया जा रहा है कि
साल 1989 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म
मैंने प्यार किया का जल्द ही रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म ने सलमान खान को
रातों रात स्टार बना दिया था। आज भी सलमान खान के कई फैंस के लिए यह उनकी फेवरेट
फिल्म है। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर फिल्म के गाने तक सब कुछ सुपरहिट साबित हुआ
था।
मैंने प्यार किया के रीमेक में सलमान खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी के पुराने डायरेक्टर ने सलमान को फिल्म में आने के लिए
अप्रोच किया है। वहीं इस बार फिल्म में सलमान खान के अलावा दो और हीरो नजर आने
वाले है, जिनको कास्ट करने की जिम्मेदारी नए डायरेक्टर को दी गई है।
हालांकि अभी सलमान खान की तरह से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
फिलहाल अभी तक ‘मैंने प्यार किया‘ के रीमेक का क्या नाम होगा, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। वैसे जानकारी के मुताबिक जल्द ही फिल्म के नए नाम का खुलासा होने वाला
है। वहीं फिल्म के बाकि किरकारों के नामों का भी
ऐलान नहीं किया गया है। सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर मैनें प्यार किया में आलोक
नाथ ने भी अहम रोल निभाया था।