Salman Khan ने रिवील किया Palak Tiwari का रिलेशनशिप स्टेट्स, बताया फिल्म सेट पर किसके साथ बढ़ीं नजदीकियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan ने रिवील किया Palak Tiwari का रिलेशनशिप स्टेट्स, बताया फिल्म सेट पर किसके साथ बढ़ीं नजदीकियां

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल भाईजान की ये फील 4 साल बाद ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। जहां कल ही फिल्म का ट्रेलर भी लांच किया गया हैं। ऐसे में अब सलमान अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म को जमकर प्रमोट करने में लगे हुए हैं। वही अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपनी फिल्म फिल्म की एक्ट्रेस पालक तिवारी को लेकर कुछ ऐसे बयान दे दिए है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 
1681200541 27f5ae8609197ab89bb33dc338a288265249a
दरअसल, पिछले कुछ समय से फिल्मी गलियारों में शहनाज गिल और राघव जुयाल को लेकर चर्चा होती नजर आ रही है, लेकिन ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने एक बड़े राज से पर्दा हटाया है। ट्रेलर लॉन्च में राघव जुयाल ने सलमान खान की खूब तारीफ की। तभी सलमान खान ने उनकी पोल खोल दी। सलमान खान कहते हैं ‘इस पिक्चर के दौरान मैंने एक केमेस्ट्री देखी है, लेकिन कोई उसको आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है। आपने भी देखी है लेकिन दूर-दूर से वाइब होता है। 

अगर किसी ने ट्राई किया तो वो एक-कदम पीछे हट जाता है। ये पलक क्यों?’ ये सब सुनकर पलक तिवारी अपना सिर हिलाती नजर आती हैं और इस पर सलमान से कुछ न बोलने के लिए कहती हैं। तभी राघव जुयाल कहते हैं कि वो काम और प्यार ही क्या जिसके चर्चे न हों। वही भाईजान अब इस केमिस्ट्री का तार किससे जोड़ रहे थे यह तो साफ़ नहीं हो पाया। लेकिन इसके साथ ही सलमान शहनाज को भी एक हिदायत देते हुए दिखाई दिए हैं। 
1681200641 19f7044c040d4e972bdf1397806b4b5d8414a
इसी दौरान सलमान खान ने शहनाज गिल को लेकर कहा कि मैं चाहता हूं की तुम मूव ऑन कर जाओ। क्योंकि मुझे अब ऐसा लग रहा है और मैं ये सब चीजें नोटिस करता हूं।जानकारी के लिए बता दें कि शाहनाज गिल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद काफी परेशान हो गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।