Salman Khan ने किया Pathaan की सक्सेस का क्रेडिट लेने से इंकार, बोले- 'ये हक SRK से कोई नहीं छीन सकता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan ने किया Pathaan की सक्सेस का क्रेडिट लेने से इंकार, बोले- ‘ये हक SRK से कोई नहीं छीन सकता’

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। इस सुपरहिट फिल्म में सुपरस्टार

सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में बने हुए हैं। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा पा रही हो लेकिन भाईजान की फैन फॉलोइंग पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ रहा है। इसी बीच सलमान खान ने अभी हाल ही में एक चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ के साथ उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
1682847749 20230402129l
इसी के साथ उन्होंने फिल्म पठान की सक्सेस का क्रेडिट लेने से इंकार कर दिया है। शाहरुख खान स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इंडिया ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पठान ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। विवादों में घिरे रहने के बावजूद किंग खान और दीपिका पादुकोण की पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लकबस्टर साबित हुई थी।
1682847647 20230130379l
अपने खास दोस्त शाहरुख खान की कमबैक फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था। भाईजान के कैमियो ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे और किंग खान के साथ-साथ भाईजान के फैंस भी भारी संख्या में फिल्म देखने पहुंचे थे। करण-अर्जुन की इस जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम स्टारर पठान  मं  सलमान के कैमियो ने लाइमलाइट बटोरी थी। 
1682847661 20230410196l
हर किसी की जुबान पर पठान देखने के बाद बस एक ही नाम था और वो नाम बॉलीवुड टाइगर सलमान खान का था। पठान में सलमान ने अपने फेमस किरदार टाइगर बनकर एंट्री मारी थी। फिल्म में शाहरुख और सलमान को साथ में एक्शन करते भी देखा गया था। ऐसे में पॉपुलर चैट शो के दौरान जब सलमान खान को फिल्म पठान की सक्सेस का क्रेडिट दिया गया तो भाईजान ने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। पठान का श्रेय देने पर सलमान ने कहा कि कोई भी फिल्म की सफलता के लिए शाहरुख खान से श्रेय नहीं ले सकता है। 
1682847673 20230131169l
चैट शो के दौरान सलमान खान से जब पूछा गया कि क्या पठान की सफलता में उनकी कोई भूमिका है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी हिट है। शाहरुख खान और आदित्य चोपड़ा से इसका श्रेय कोई नहीं ले सकता है। शाहरुख ने बहुत अच्छा काम किया है, उनके फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म देखने का इंतजार कर रहे थे और ये सही समय पर आई।’
1682847682 20230131164l
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान इसी साल 25 जनवरी को थियेटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी। फिल्म में सालों बाद एक्टर जॉन अब्राहम ने विलेन जिम का रोल प्ले किया था। जॉन के एक्शन अवतार को फैंस ने काफी सराहा था। फिल्म के गाने बेशरम रंग पर काफी बवाल भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।