बॉडीगार्ड के बेटे की किस्मत चमकाने में जुटे सलमान खान, डेब्यू फिल्म के लिए खुद कर रहें एक्ट्रेस की तलाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉडीगार्ड के बेटे की किस्मत चमकाने में जुटे सलमान खान, डेब्यू फिल्म के लिए खुद कर रहें एक्ट्रेस की तलाश

सलमान खान ने साल 2019 में अपने बॉडीगार्ड शेरा से किया एक पुराना वादा पूर कर दिया है।

बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी दरियादिली के लिए जाने-जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितने स्टार्स का करियर आज सुपरस्टार के दम पर है। बी-टाउन में सलमान खान ना जाने कितने सितारों के गॉड फादर कहे जाते है। सुपरस्टार ना जाने कितने न्यू कमर्स को बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया है।
1671694394 283139427 542737447425265 6444283094095955866 n
कैटरीना कैफ, जरीन खान, जहीर इकबाल, प्रनुतन बहल, सोनाक्षी सिन्हा, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली और आयुश शर्मा समेत कई सितारों को सलमान खान ने लॉन्च किया है। वहीं अब सलमान खान जल्द ही सालों पहले किए अपने एक वादे को जल्द पूरा करने जा रहे हैं। अपने दोस्त के बेटे जहीर इकबाल के बाद अब सलमान अपने सबसे करीबी शख्स के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।
1671694675 279850861 3239979319566988 3787374954577159413 n
दरअसल, सलमान खान ने अपने पसर्नल बॉडीगार्ड शेरा से किए अपने सालों पुराने वादें को पूरा करने जा रहे हैं। सलमान ने शेरा से वादा किया था कि वो उनके बेटे टाइगर को  बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। साल 2019 में सलमान ने टाइगर के डेब्यू को लेकर कहा था कि “शेरा के बेटे टाइगर को अभी तैयार किया जा रहा है और वह पहले से ही कई प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों की नजरों में है। शेरा को लगता है कि मैं उनके बेटे के लिए एक स्क्रिप्ट का सबसे अच्छा जज मैं बनूंगा, इसलिए मैं अब स्क्रिप्ट्स को देख रहा हूं।”
1671694867 132917540 3284178365019941 3834199148288281864 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान जल्द ही शेरा के बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले है क्योंकि टाइगर की पहली फिल्म के लिए स्क्रिप्ट की तलाश खत्म हो चुकी है। मूवी की स्क्रिप्ट और बाकि चीजें तैयार है। फिलहाल भाईजान टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने खुद दो-तीन एक्ट्रेसेस से फिल्म में काम करने को लेकर बात भी की है। 
1671694779 31047142 635093230202601 6468845274675544064 n
एक्ट्रेस के साथ सलमान इस फिल्म के लिए बेहतरीन डायरेक्टर की भी तलाश कर रहे है ताकि टाइगर के बॉलीवुड डेब्यू में किसी तरह की कमी ना रहे है। वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि सुपरस्टार ने सतीश कौशिक से फिल्म को डायरेक्ट करने को लेकर बात की है। फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 से शुरु करने की प्लॉनिंग चल रही है। इसके अलावा फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।