पड़ोसी केतन कक्कड़ से परेशान सलमान खान अब पंहुचे बाम्बे हाईकोर्ट, पड़ोसी ने लगाए थे एक्टर पर गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पड़ोसी केतन कक्कड़ से परेशान सलमान खान अब पंहुचे बाम्बे हाईकोर्ट, पड़ोसी ने लगाए थे एक्टर पर गंभीर आरोप

केतन कक्कड़ ने सलमान खान पर गणेश मंदिर हड़पने के साथ-साथ उनकी तुलना औरंगजेब और बाबर से भी

बॉलीवुड के दबंग खान अपने
पड़ोसी से परेशान है। एक्टर ने इसकी शिकायत भी की थी, मामला सिविल कोर्ट से
हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। अब इस मामले में सलमान ने बाम्बे हाईकोर्ट के दरवाजे पर
जा पहुंचे है। बता दें कि सलमान खान के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने एक्टर के पनवेल
फार्महाउस की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। वीडियो में सलमान पर गंभीर आरोप
लगाए गए थे। केतन कक्कड़ ने सलमान खान पर गणेश मंदिर हड़पने के साथ-साथ उनकी तुलना
औरंगजेब और बाबर से भी की थी। सलमान के वकील ने कोर्ट से कहा कि वीडियो में पूरी
तरह से अटकलें है।

वीडियो में सलमान पर लगाए
गए गंभीर आरोप-

Neighbour's social media posts not only defamatory, but also communally  provocative: Salman Khan tells HC | Hindi Movie News - Times of India

कोर्ट में सलमान खान के
वकील रवि कदम ने कहा कि कक्कड़ ने सलमान खान, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, को
लेकर कहा कि वह
गणेश भगवान का मंदिर हड़पना
चाहते हैं
, जो उनके पनवेल फार्महाउस के पास है कदम ने कहा, ‘वीडियो
में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है
वह कह रहे हैं कि अयोध्या के
मंदिर को बनने में
500 साल का समय लगा और यहां सलमान
खान गणेश मंदिर को बंद करवाना चाहते हैं
सिर्फ इतना ही नहीं केतन ने सलमान पर आरोप
लगाया कि वो
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
की गैंग के सदस्य हैं
कक्कड़ ने सलमान पर ड्रग्स की तस्करी, ऑर्गन की तस्करी और बच्चों की
तस्करी का बिजनेस अपने फार्महाउस से कर
ने
का भी आरोप लगाया है।

17 inside pictures and videos of Salman Khan's massive farmhouse in Panvel  | GQ India

रवि कदम
ने आगे कहा कि
इन वीडियो को लाखों दर्शकों ने देखा है इन यूजर्स ने वीडियो पर सलमान खान के खिलाफ
कमेंट भी किए हैं
ऐसे में साफ तौर पर
इन वीडियो से दर्शक को सलमान खान के खिलाफ उकसाया गया है
वीडियो ने सब कुछ सांप्रदायिक कर दिया है और सबकुछ हिन्दू बनाम
मुस्लिम बना दिया है
‘ 

Salman under the radar again, this time for his Panvel farmhouse

बता दें कि सलमान ने मार्च
2022 में सिविल कोर्ट के आर्डर को चैलेंज करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की
थी। सलमान ने सिविल कोर्ट से अपील की थी कि केतन कक्कड़ को वीडियो हटाने का आदेश
दिया जाए। इसके साथ ही एक्टर पर कोई कमेंट करने से भी रोका जाए। हालांकि सिविल
कोर्ट ने ऐसा आर्डर जारी करने से मना कर दिया था। जिसके बाद सलमान ने हाईकोर्ट का
रुख किया है। इस सुनवाई के बाद कोर्ट की बेंच ने 22 अगस्त की तारीख दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।