साई मांजरेकर के साथ पोज दे रहे सलमान खान के साथ फैन ने कर दी ऐसी हरकत की भड़क गए दबंग खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साई मांजरेकर के साथ पोज दे रहे सलमान खान के साथ फैन ने कर दी ऐसी हरकत की भड़क गए दबंग खान

सलमान खान और साई मांजरेकर ने पार्टी के दौरान मीडिया को पोज़ दिए पर इसी दौरान कुछ ऐसा

बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों अपने आने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है और आये दिन वो फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट फैंस एक साथ शेयर करते रहते है। हाल ही में सलमान खान रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे। इस दौरान दबंग 3 की एक्ट्रेस साई मांजरेकर भी उनके साथ थी। 
1571559938 16
सलमान खान और साई मांजरेकर ने पार्टी के दौरान मीडिया को पोज़ दिए पर इसी दौरान कुछ ऐसा हुए की सलमान का गुस्सा भड़क गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स पाने रिएक्शन इस वीडियो पर दे रहे है। 
1571559949 15
दरअसल जब सलमान खान और साई एक साथ पोज़ दे रहे थे तभी सलमान खान के एक फैंस ने अचानक सलमान खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। फैन की ये हरकत सालमन खान के फैन को नागवार गुजरी और उनका गुस्सा भड़क गया। 
1571559957 011
 
सलमान के बॉडीगॉर्ड ने तुरंत फैन को वहां से हटा दिया पर सलमान खान इस हरकत पर गुस्से में आपत्ति जताते रहे। सलमान खान ने इस के बाद एक बार फिर साई के साथ तस्वीरें खिंचवाई और फिर अपने स्टाफ के साथ वहां से निकल गए। 

सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही खूब वायरल हो गया है। बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और यूजर्स ने इसपर कई अलग अलग तरह के रिएक्शन दिए है। 
1571559964 12
जहां एक तरफ कुछ फैंस ने सलमान खान से ऐटिटूड कम करने के लिए कहा, तो कुछ ने सलमान को ट्रोल भी किया। यूजर्स का कहना है सलमान फैंस की वजह से स्टार है और उन्हें अच्छे से पेश आने की जरुरत है।  
1571559968 13
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ ईद 2020 में रिलीज होगी। इसके अलावा सलमान खान फिल्म राधे की शूटिंग की तैयारी भी शुरू कर चुके है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी मुख्य रोल में नजर आएंगी। 
1571559973 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।