पहली फीस थी सिर्फ 75 रुपए आज 2000 करोड़ का मालिक है ये स्टार, आपने पहचाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहली फीस थी सिर्फ 75 रुपए आज 2000 करोड़ का मालिक है ये स्टार, आपने पहचाना

NULL

सलमान खान एक ऐसा नाम है जो आज किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है पर एक समय ऐसा भी था जब इस कलाकार को खुद पर भी भरोसा नहीं था की ये कभी एक सफल फिल्म स्टार भी बन पाएंगे। सलमान खान आज 52 साल के हो चुके है और उन्हें अपने जन्मदिन पर उनकी फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने शानदार तोहफा दिया है।

Salman Khanये फिल्म परदे अपर जबरदस्त हिट हो रही है और करीब 300 करोड़ की कमाई करने जा रही है। सलमान ने जब अपना करियर शुरू किया था तो आप यकीन नहीं करेंगे उनकी पहली कमाई महज 75 रूपए थी। लेकिन आज करीब जब उन्हें 20 साल हो चुके है और इस साल वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार भी बन गए है।

Salman Khanआपको बता दें इस साल सबसे ज्यादा इन्कम टैक्स चुकाने वाले सितारे भी सलमान खान है। हाल ही में फोर्ब्स ने टॉप 100 भारतीय सेलेब्रिटी की लिस्ट जारी की थी। इसमें सलमान का नाम सबसे ऊपर था।

Salman Khanसलमान की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आये पर दर्शकों का प्यारा उनके लिए कभी काम नहीं हुआ। आज इनके पास करीब 2000 करोड़ की संपत्ति पर इसे इस स्टार की सादगी कहा जा सकता है की ये आज भी एक दो कमरों के फ्लैट में ही रहते है।

Salman Khanबता दें कि बीइंग ह्यूमन के नाम पर उनका खुद का ब्रांड चलता है। वो कई दूसरे ब्रांड के एम्‍बेसडर भी हैं। उनकी फीस 8 से 10 करोड़ के करीब है। सलमान को लग्जरी कारों का भी शौक है।

Salman Khanदबंग खान के पास Royce, Audi, Mercedes and Bentley कारे हैं। जिनकी टोटल कॉस्‍ट 14 करोड़ है। इतना ही नहीं सलमान खान हर साल करीब 14 करोड़ रुपए इनकम टैक्‍स भरते हैं। वहीं इनवेस्‍टमेंट पार्ट को देखें तो वो 315 करोड़ रुपए है।

06 63सलमान टीवी के सुपरहिट रियलटी शो के एक एपिसोड का 11 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। आने वाले समय में सलमान की 7 अपकमिंग फिल्में बैक टू बैक रिलीज होंगी। लेकिन एक सवाल है जिसका जवाब सलमान के पास नहीं है वो है की उनकी शादी कब होगी ?

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।