सलमान खान ने छोड़ी BIGG BOSS की होस्टिंग, इस कांड के बाद लिया ये बड़ा फैसला! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने छोड़ी BIGG BOSS की होस्टिंग, इस कांड के बाद लिया ये बड़ा फैसला!

छोटे परदे का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस चाहे जिस भी प्लेटफार्म पर आए शो हर बार धमाल

छोटे परदे का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस चाहे जिस भी प्लेटफार्म पर आए शो हर बार धमाल ही मचाता है। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन भी जमकर बवाल मचा रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट शो को फुल ऑन टीआरपी दे रहे हैं। हालांकि बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ कुछ दर्शक ऐसे है जो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की वजह से बिग बॉस को देखना पसंद करते हैं और वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन अब उन्ही दर्शकों के लिए एक बूरी  खबर सामने आ रही हैं। जिसे सुनकर आपको भी 440 वाल्ट के झटके तो जरूर ही लगने वाले हैं। 
1689579544 untitled design 2023 06 24t235729 1687631257
दरअसल दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 की होस्टिंग को छोड़ दिया है और इसकी वजह से उनका सिगरेट कांड है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के एक वीकेंड का वार में सलमान खान के हाथ में सिगरेट नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने नोटिस कर लिया था। सोशल मीडिया पर सलमान खान का सिगरेट पीना एक मुद्दा बन गया था, जिस वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया। 
1689579559 1231986 bigg boss ott 2 weekend ka vaar
हालांकि, कुछ लोगों ने भाईजान का सपोर्ट करते हुए ये भी कहा कि सिगरेट पीने में क्या ही गलत है। उस दौरान चर्चा हो रही थी कि सलमान इस विवाद के बाद शो की होस्टिंग छोड़ सकते हैं। वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि सलमान ने बिग बॉस ओटीटी 2 की होस्टिंग को छोड़ने का फैसला लिया है। 
1689579572 09 07 2023 salman khan 1 23465884
सलमान टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस के सीजन 17 को भी होस्ट नहीं करेंगे। दावा है कि सलमान और निर्माताओं को कुछ लेना-देना हो सकता है, जिन्होंने जानबूझकर होस्टिंग के बीच सलमान के सिगरेट पीने वाले शॉट को वीकेंड का वार में एपिसोड प्रसारित किया। 
1689579652 salman khan
इस बात का कन्फर्मेशन इस वजह से और मिल रहा है क्यों की सलमान ने बिग बॉस ओटीटी के बीते हफ्ते भी वीकेंड के वार में मौजूद नहीं थे। जहां वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए सलमान खान की जगह कृष्ण अभिषेक को लाया गया था। यही वजह है की वीकेंड के वार की टीआरपी भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं देखी गयी थी। 
1689579604 bbott2
हालांकि सलमान खान के शो छोड़ने की कन्फर्मेशन अब तक सलमान खान या शो के मेकर्स की तरफ से नहीं आई हैं। ऐसे में अगर सलमान खान वाकाई बिग बॉस का साथ छोड़ते है तो यह फैंस के लिए किसी करंट से काम का शॉक नहीं देगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।