नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ Aaliya Siddiqui पर जमकर भड़के Salman Khan, कहा- 'पर्सनल लाइफ के बारे में'... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ Aaliya Siddiqui पर जमकर भड़के Salman Khan, कहा- ‘पर्सनल लाइफ के बारे में’…

कंट्रोवर्सी की दुनिया में नंबर वन पर रहने वाला शो बिग बॉस का ये लेटेस्ट ओटीटी सीजन जमकर

कंट्रोवर्सी की दुनिया में नंबर वन पर रहने वाला शो बिग बॉस का ये लेटेस्ट ओटीटी सीजन जमकर धमाल मचता हुआ दिखाई दे रहा हैं। शो में आए सारे ही कंटेस्टेंट दर्शकों को ढेरो मसाला देते दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में  ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का पहला वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। जहां शो के होस्ट सलमान खान घर वालों की जमकर क्लास लेते दिखाई दिए। इसी बीच सलामन खान में नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी को भी जमकर फटकार लगाते दिखाई दिए हैं। 
1687678355 salman khan bb ott 2
दरअसल वीकेंड के वार पर सलामन पहले तो आकांक्षा पुरी को आड़े हाथों लिया। जहां सलमान खान ने घर में उनकी फेक खबर फैलाने की आदत पर खूब सुनाते दिखाई दिए हैं। बता दे की इससे पहले शो में खुद बिग बॉस भी आकांक्षा को इस फेकनेस के लिए काफी कुछ सुना चुके हैं। इसके साथ ही सलामन यह भी कहते नजर आए की वह और आलिया वेकेशन, पर्सनल लाइफ और ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे थे, जिसका बिग बॉस से ताल्लुक नहीं है।
1687678474 342913919 1559453797875817 4468268049031571495 n
इसके बाद सलामन ने नवाजुद्दीन की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी को भी खूब खरी-खोटी सुनाते दिखे। जहां इस दौरान सलमान यह कहते दिखे की- “आलिया मेरी बात सुनिए, हमें आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 
1687678487 68720476 202354117439246 2681674765697825013 n
अगर आपको लगता है कि शो में आकर, आप अपनी पर्सनल लाइफ की बात करेंगी, ऐसा नहीं होने वाला। घर के अंदर और बाहर की कई सारी बातें कर सकती हैं। आप खुद का वर्जन दिखाइए, ताकि लोग आपको देखे और सुने। मैं आपको क्लियर कर दूं कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए।” 
1687678450 73291070 995631924120159 415754723607837968 n
बता दे की आलिया जब से घर में आई है तब से अपने पति नवाज के बारे में बात करती नजर आती रहती हैं। जिसे देखते हुए सलमान आलिया से यह भी कहते दिखे है की- आप यहाँ अपने पति (नवाजुद्दीन सिद्दीकी), सास, ननद और रिश्तेदारों के बारे में बात न करें। सलमान ने कहा- “ये सब इस घर में नहीं होने का।” सलमान ने यहां तक कहा कि उन्हें आलिया की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।