महामारी कोरोना की वजह से देशभर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। वहीं इस बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपना पूरा योगदान देते हुए लोगों को लगातार सतर्क और एंटरटेन करने की कोशिश में लगे हुए हैं। कुछ समय पहले लोगों को घर के अंदर,स्वस्थ रहने और प्यार फैलाने के लिए सलमान खान ने ‘प्यार करोना’ सॉन्ग फरमाया था,जिसे लोगों का काफी ज्यादा प्यार भी मिला।
वहीं इस बीच सलमान खान अब अपना दूसरा सॉन्ग ‘तेरे बिना’ को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकें हैं। इस बार खास बात यह भी है सलमान के इस गाने में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। दरअसल कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस में आ गए थे। वहीं सलमान के साथ जैकलीन, वलूशा डीसूजा,यूलिया वंतूर और आयुष शर्मा उनके फार्महाउस में रुके हुए हैं।
सलमान खान ने वलुशा को दिया इंटरव्यू
सलमान का अपकमिंग सॉन्ग ‘तेरे बिना’ को लेकर एक्टर ने वलुशा को लॉकडाउन इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू का ये वीडियो कुल साढ़े चार मिनट का है, वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। अपने इस इंटरव्यू में एक्टर कहते हैं, एक गाना मेरे जेहन में थे। तो मैंने सोचा कि इस समय में गाने को रिलीज कर ही देते हैं। तो हमारी बिल्डिंग गैलेक्सी के अंदर एक हमारे बचपन का दोस्त रहता है, जिसका नाम है अज्जू भाटिया। तो जब उन्होंने यह सॉन्ग सुनाया, मुझे बहुत पसंद आया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उन्हें लगता है यह गाना किसी भी फिल्म के सही होगा, इसलिए उन्होंने इस व्यक्तिगत तौर पर लॉन्च करने का प्लान बनाया। बता दें कि सलमान और जैकलीन के सॉन्ग ‘तेरे बिना’ गाने की शूटिंग एक्टर के पनवेल वाले फार्म हाउस में ही हो रही है।
वीडियो में सलमान बता रहे हैं कि इस गाने की शूटिंग में उन्हें 4 दिन लगे। अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हमने इस फॉर्महाउस की प्रॉपर्टी को ज्यादा नहीं दिखाया है, क्योंकि मैं इसे दिखाना नहीं चाहता। जब जैकलीन ने इसके पीछे का कारण पूछा, तो सलमान ने कहा, यह मेरा घर है।
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स उनके इस अपकमिंग सॉन्ग के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
वहीं जैकलीन ने इस गाने के बारे में बताया कि यह शानदार है। तीनों लोग मिलकर इस गाने को बना रहे हैं। सलमान खुद इस गाने को डायरेक्ट कर रहे हैं और खुद प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने इस गाने को गाया भी है।
कोरोना संकट के बीच बढ़ाया हाथ
सलमान शहर से भले ही दूर हैं लेकिन यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच दैनिक श्रमिकों का पूरा ध्यान रखा जाए। इतना ही नहीं सलमान खान ने मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए।
अब फिर से इस महीने 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। ऐसे में सलमान खान कोरोना संकट के बीच कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।