सलमान खान मस्करी करते आये नज़र, एक्टर का दिखा एक नया टैलेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान मस्करी करते आये नज़र, एक्टर का दिखा एक नया टैलेंट

सलमान अब कुकिंग में अपना हाथ आजमाते दिखे। सलमान खान के इस वीडियो में वो किसी प्रोफेशनल शेफ

दबंग एक्टर सलमान खान एक्टिंग के अलावा भी कई हुनर रखते है। उनकी स्केचिंग और सिंगिंग स्किल्स तो हम देख ही चुके है लेकिन इस बार सलमान का एक नया टैलेंट फैंस के सामने आया है। अब सलमान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। 


1610791089 124854170 177264767344734 7097083863835289637 n

बता दे, सलमान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। सलमान जो भी करते हैं उनके फैंस हमेशा ही उससे इम्प्रेस होते हैं। वहीं अब सलमान का एक नया टैलेंट सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान होने वाले हैं। 


1610791103 blackbuck poaching ahead of friday hearing salman khan receives death threat cops initiate probe

दरअसल, सलमान अब कुकिंग में अपना हाथ आजमाते दिखे। सलमान खान के इस वीडियो में वो किसी प्रोफेशनल शेफ की तरह प्याज का अचार तैयार करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान का वीडियो एक्ट्रेस बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अब तक इसे काफी बार देखा जा चुका है। वीडियो में आप देख सकते है कि वो ब्लैक टीशर्ट और रेड पैंट पहने हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा उनकी फ्रेंच कट दाढ़ी उनके फेस पर काफी जच रही है।





सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आने वाले हैं। वहीं इसके अलावा वो ‘किक 2’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ जैसे मूवीज में भी दिखाई देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।