Salman Khan अपने इस दोस्त की बेटी को जल्द करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan अपने इस दोस्त की बेटी को जल्द करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च

यदि गुजरे जमाने की मशहूर आदाकारा नूतन की बात करे तो नूतन ने बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में

यदि गुजरे जमाने की मशहूर आदाकारा नूतन की बात करे तो नूतन ने बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में 14 साल की उम्र में अपने कदम रखे थे। बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखने के कुछ साल बाद साल 1952 में उन्हें मिस इंडिया का खिताब अपने नाम भी किया। काफी लंबे समय तक बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में सबको अपना दीवना बनाने वाली नूतन एक से एक बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

554 1

जिस दौरान उनका एक्टिंग कैरियर चरम पर था उस समय उन्होंने लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल के साथ शादी कर ली थी। शादी के बाद ही अभिनेत्री नूतन ने एक बच्चे को जन्म दिया जिनका नाम मोहनीश बहल है।

PicsArt 08 08 08.41.06

मां के नक्शे कदमोें पर चलते हुए मोहनीश ने भी बॉलीवुड में कदम रखा और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। साल 1992 में मोहनीश का विवाह एक्ट्रेस एकता सोहिनी से हो गया। दोनों की दो बेटियां है। बड़ी बेटी का नाम प्रनूतन है, जो 24 साल की है, जबकि छोटी बेटी कृष्णा अभी महज 8 साल की ही हैं।  

PSX 20180808 203659

मोहनीश 90 के दशक की फिल्मों के सबसे मशहूर विलेन में से एक रहे हैं। मोहनीश ने Salman Khan के साथ मैंने प्यार किया, हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन और जय हो सहित कई फिल्मों में काम किया है। यह दोनों एक्टर काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

mohnish bahl

 

मोहनीश बहल की बड़ी बेटी प्रनूतन कर सकती है बॉलीवुड में एंट्री

222

सूत्रों की मानें तो Salman Khan जल्द ही मशूहर अभिनेता मोहनीश बहल की बड़ी बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि निर्देशक नितिन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं।

Screenshot 35 6

 

खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरु होगी। प्रनूतन दिखने में काफी खूबसूरत है और कुछ वक्त पहले फिल्मों में आने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। कुछ वक्त पहले प्रनूतन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही थी।

PSX 20180808 203819

उनकी इस तस्वीर में उनका चेहरा उनकी दादी नूतन से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा था। आपको बता दें कि मोहनीश बहल की तरह उनकी बेटी प्रनूतन भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद किया करती है।

PSX 20180808 203828

प्रनूतन दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है वह असल जिंदगी में उतनी ही ज्यादा सिंपल है। आने वाले वक्त में देखना यह होगा कि प्रनूतन बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखने के बाद लोगों के बीच अपनी अलग पहचान कायम कर पाती है या नहीं।

115

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।