यदि गुजरे जमाने की मशहूर आदाकारा नूतन की बात करे तो नूतन ने बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में 14 साल की उम्र में अपने कदम रखे थे। बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखने के कुछ साल बाद साल 1952 में उन्हें मिस इंडिया का खिताब अपने नाम भी किया। काफी लंबे समय तक बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में सबको अपना दीवना बनाने वाली नूतन एक से एक बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं।
जिस दौरान उनका एक्टिंग कैरियर चरम पर था उस समय उन्होंने लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल के साथ शादी कर ली थी। शादी के बाद ही अभिनेत्री नूतन ने एक बच्चे को जन्म दिया जिनका नाम मोहनीश बहल है।
मां के नक्शे कदमोें पर चलते हुए मोहनीश ने भी बॉलीवुड में कदम रखा और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। साल 1992 में मोहनीश का विवाह एक्ट्रेस एकता सोहिनी से हो गया। दोनों की दो बेटियां है। बड़ी बेटी का नाम प्रनूतन है, जो 24 साल की है, जबकि छोटी बेटी कृष्णा अभी महज 8 साल की ही हैं।
मोहनीश 90 के दशक की फिल्मों के सबसे मशहूर विलेन में से एक रहे हैं। मोहनीश ने Salman Khan के साथ मैंने प्यार किया, हम साथ-साथ हैं, हम आपके हैं कौन और जय हो सहित कई फिल्मों में काम किया है। यह दोनों एक्टर काफी अच्छे दोस्त भी हैं।
मोहनीश बहल की बड़ी बेटी प्रनूतन कर सकती है बॉलीवुड में एंट्री
सूत्रों की मानें तो Salman Khan जल्द ही मशूहर अभिनेता मोहनीश बहल की बड़ी बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि निर्देशक नितिन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं।
खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरु होगी। प्रनूतन दिखने में काफी खूबसूरत है और कुछ वक्त पहले फिल्मों में आने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। कुछ वक्त पहले प्रनूतन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही थी।
उनकी इस तस्वीर में उनका चेहरा उनकी दादी नूतन से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा था। आपको बता दें कि मोहनीश बहल की तरह उनकी बेटी प्रनूतन भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद किया करती है।
प्रनूतन दिखने में जितनी ज्यादा खूबसूरत नजर आती है वह असल जिंदगी में उतनी ही ज्यादा सिंपल है। आने वाले वक्त में देखना यह होगा कि प्रनूतन बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखने के बाद लोगों के बीच अपनी अलग पहचान कायम कर पाती है या नहीं।