बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन जमकर बवाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। जहां शो में आए दिन नए-नए कंट्रोवर्सी देखने और सुनने को मिल रहा हैं। वही बिग बॉस का ये पूरा ही हफ्ता काफी विवादों से भरा हुआ था। जहां इस हफ्ते शो में कई ऐसे कारनामे देखने को मिले है जिसे देखने के बाद दर्शक सहित शो के होस्ट सलमान खान तक भड़क उठे हैं। जिन्होंने शो छोड़ने तक की भी बात कह दी हैं।
दरअसल शो के मेकर्स ने सलमान खान के वीकेंड के वार का प्रोमो वीडियो आउट किया हैं। जिसमें सलमान काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही घरवालों की जमकर क्लास लगाते हुए भी दिख रहे हैं। बता दे की हाल ही में बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है कि दो कंटेस्टेंट ने इतने कैमरों के सामने फ्रेंच किस किया हो।
दरअसल एक टास्क के दौरान जैद और आकांक्षा ने सरेआम एक दूसरे को लिप किस किया हैं। जिसपर अब दर्शक शो के मेकर्स और सलमान खान पर जमकर सवाल उठाते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सलमान खान बिग बॉस के प्रतियोगी जेड हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच हुए किस को लेकर खुश नहीं है। बता दे की कि जेड और आकांक्षा ने 30 सेकंड का किस किया था। उन दोनों को एक डेयर दिया गया था।
ऐसे में अब एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इसे शनिवार को जारी किया गया है। इसमें सलमान खान दोनों को लताड़ते नजर आ रहे हैं। यह वीकेंड का वार का एपिसोड का प्रोमो है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, “आप सबको ऐसा लगता है कि यह इस वीक का हाईलाइट था।
परवरिश, परिवार, मोरालिटी, क्या वो टास्क अपने सभ्यता को लेकर था। आप लोगों को मुझसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है। आपने जो भी किया, अब मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं यहां से जा रहा हूं। मैं यह शो छोड़ रहा हूं।” इसके बाद वह स्टेज से चले जाते हैं। सभी लोग देखकर दंग रह जाते हैं।
इसके साथ ही सलमान खान घरवालों पर जमकर बरसते दिखे हैं। ये प्रोमोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसमें दबंग स्टार बिग बॉस ओटीटी 2 के आने वाले एपिसोड में घरवालों की जमकर क्लास ले रहे हैं। आने वाले एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा घर के दो मुख्य सदस्यों जैड हदीद और बेबिका ध्रुवे पर फूटने वाला है। ऐसे में अब क्या सलमान सच में शो छोड़कर चले जाएंगे या नहीं यह तो पूरा एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।