सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भारत' से डरा पाकिस्तान, उठाये ये बड़े कदम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ से डरा पाकिस्तान, उठाये ये बड़े कदम

पाकिस्तान ने भी सलमान खान की फिल्म भारत को पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ करने पर रोक लगा

बीते 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर कायराना आतंकी हमला हुआ जिसमे 44 जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के विरोध की लहर उठी है तो बदला मांग रही है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों अब बेहद तल्ख़ हो गए है।

download5 1

पाकिस्तान द्वारा कराये गए इस आतंकी हमले की निंदा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। बॉलीवुड भी इस हमले के खिलाफ आवाज उठा रहा है और इंडस्ट्री में पाक कलाकारों का काम बैन कर दिया गया है।

सलमान खान

एक तरफ जहाँ अजय देवगन ने अपनी फिल्म टोटल धमाल को पाकिस्तान में रिलीज़ करने से मना कर दिया है वहीँ पाकिस्तान ने भी सलमान खान की फिल्म भारत को पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ करने पर रोक लगा दी है।

सलमान खान

जी हाँ सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान दोनों जगह रिलीज़ होने वाली थी। पाकिस्तान को डर है की सलमान खान की फिल्म से पाकिस्तान की अवाम पर गलत असर पड़ सकता है।

सलमान खान

बॉलीवुड में पाकितानी कलाकारों को बैन करने के बाद पिछले दिनों मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेंशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ऑफ ने पाकिस्तान में एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसके मुताबिक, पाकिस्तान में ईद से दो दिन पहले और इसके दो हफ्ते बाद तक कोई भी भारतीय फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।

सलमान खान

इस बार ईद के मौके पर पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म भारत के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ रिलीज़ होनी थी और माना जा रहा था की दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर होगी।

सलमान खान

आपको बता दें पाकिस्तान में वहां की फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड फ़िल्में को लोग ज्यादा पसंद करते है और यही लोकप्रियता कम करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से ये अटपटे कदम उठाये जा रहे है।

पुणे में डीजे मार्शमेलो के शो में पुलवामा शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।