इस वजह से नहीं करते हैं सलमान खान अपनी फिल्मों में ''लिप लॉक'' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से नहीं करते हैं सलमान खान अपनी फिल्मों में ”लिप लॉक”

NULL

आज के दौर में बॉलीवुड में ऐसी कोर्ई भी फिल्म नहीं होगी जिसमें एक या दो ‘किसिंग’ सीन न हो। आज जितने भी अभिनेता हैं बॉलीवुड में सब ही अपनी फिल्मों में किसिंग सीन करते ही हैं। लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे एक्ट्रर हैं जिन्होंने आज तक बड़े पर्दे पर किसी के साथ भी  लिप लॉक नहीं किया है। हमारा मतलब है किसी के साथ भी किसिंग सीन नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड केदबंग खान सलमान खान की जिन्होंने अपने इतने लंबे फिल्मी कैरियर में किसी भी हीरोइन के साथ ‘किसिंग’ नहीं किया है।

2 176

सलमान खान ने यह फैसला शुरू से ही किया हुआ है कि वह किसी भी हीरोइन केसाथ बड़े पर्दे पर किसिंग सीन नहीं करेंगे। बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी कोई भी फिल्म में अपनी हीरोइन के साथ किस नहीं करते हैं। सलमान की हर फिल्म में आपको रोमांस भरपूर मिल जाएगा। उन्होंने अपनी फिल्मों में हीरोइन को गले भी खूब लगाया है लेकिन कभी भी किस नहीं किया है।

3 133

सलमान खान ने एक बार लिप लॉक किया था

4 118

बता दें कि सलमान खान ने अपना पहला और आखिर लिप लॉक सूरज बडज़ात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अपनी को-एक्ट्रर भाग्यश्री के साथ किया था। आपको बता दें कि सलमान ने फिल्म के इस सीन में भाग्यश्री को छुआ भी नहीं था।

5 75

फिर यह बात तो सोचीं लाजमी है कि लिप लॉक हुआ कैसे था। इस लिप लॉक के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं और आप इस बात को सुनका हैरान हो जाएंगे।

एक अजीब तरीके से लिप लॉक हुआ था

6 57

बाते दें कि फिल्म के डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या ने सलमान खान से काफी मिन्नतें की थी इस सीन को करने के लिए। भाग्यश्री ने भी इस सीन को करने से इंकार कर दिया था। सूरज बडज़ात्या ने दोनों को मनाने के लिए काफी महेनत की थी। उन्हें दोनों को मनाने के लिए काफी पापड़ पेलने पड़े थे।

7 47

बहुत मुश्किलों के बाद दोनों ही इस सीन को करने के लिए तैयार हुए थे। आपको बता दें कि सूरज बडज़ात्या ने सलमान खान और भाग्यश्री के बीच एक कांच का गिलास रखा था उसके बाद दोनों के बीच यह सीन फिल्माया गया था। उस फिल्म के बाद से ही सलमान खान ने यह फैसला कर लिया कि वह किसिंग सीन नहीं करेंगे।

आखिर क्यों नहीं करते भाईजान बड़े पर्दे पर ‘किसिंग सीन’

8 34

सलमान खान ने अपनी हर फिल्म में ”नो किस क्लॉज” कर रखा है। सलमान जब फिल्मों में आए थे तब ही उन्होंने यह फैसला किया था कि वह कभी भी लिप लॉक नहीं करेंगे। ऐसा कहा जाता है कि सलमान ने अपने आप से यह वादा किया था जो कि वह आजतक इस वादे को निभाते आ रहे हैं। सलमान अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पढऩे के बाद यह क्लियर कर देते हैं कि वह फिल्म में किसी भी तरह का किसिंग सीन नहीं करेंगे।

9 24

सलमान खान के किस न करने की यह है असनी वजह। सलमान खान ने अपने इतने बड़े फिल्मी कैरियर में किसिंग सीन नहीं किया है और वह आगे भी नहीं करेंगे। सलमान अपना वादा पूरा जरूर करेंगे। सलमान खान किसिंग सीन नहीं करेंगे लेकिन वह हमेशा की तरह रोमांस जरूर करेंगे।

10 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।