दबंग - 3 : 'मुन्ना बदनाम हुआ' की लॉन्चिंग पर सलमान खान ने हालिया विवाद पर किया ये पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दबंग – 3 : ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ की लॉन्चिंग पर सलमान खान ने हालिया विवाद पर किया ये पलटवार

पोस्टर और टीज़र वीडियो के बाद आखिरकार सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग – 3 का सांग

पोस्टर और टीज़र वीडियो के बाद आखिरकार सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग – 3 का सांग ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ आखिरकार रिलीज़ हो ही गया है। ‘मुन्ना बदनाम’ गाने में सलमान ‘लवयात्री’ की अभिनेत्री वरीना हुसैन के साथ दिखेंगे। साथ में फिल्म  के निर्देशक प्रभुदेवा भी इस गाने में नजर आएंगे। 
1575191112 20
हाल ही में फिल्म दबंग – 3 को लेकर हुए विवाद पर सलमान ने कहा सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्म उद्योग में यह ट्रेंड सा बन गया है कि जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो वह विवादों में घिर जाती है। 
1575191119 21
53 वर्षीय अभिनेता की हालिया फिल्म ‘दबंग 3’ विवाद के केंद्र में आ गई है क्योंकि कुछ हिंदू संगठनों ने इसके टाइटल गीत ‘हुड़ हुड़ दबंग’ में एक दृश्य को लेकर आपत्ति जताई है। गाने के एक दृश्य में भगवाधारी कुछ साधुओं को गिटार बजाते दिखाया गया है। 
1575191127 22
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस दृश्य से नाराज दिखे और जल्द ही ट्विटर पर ‘‘बायकॉट दबंग 3’’ ट्रेंड करने लगा। सलमान ने शनिवार को फिल्म के गीत ‘मुन्ना बदनाम’ के लांच के मौके पर इस विवाद को लेकर सफाई दी। 

सलमान खान ने कहा, ‘‘हर बार जब भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो हमेशा उसे लेकर कुछ न कुछ विवाद खड़ा हो जाता है। कम से कम यह तो माना गया कि यह बड़ी फिल्म है, जिसके लिए मैं खुश हूं।’’ 

सलमान ने आगे कहा, ‘‘हमने वरीना के साथ फिल्म की, जिनकी फिल्म के नाम को लेकर विवाद हो गया, जिसका अब समाधान हो गया है। विवाद होते रहेंगे और उनका निपटारा भी होता रहेगा। मुझे नहीं लगता इस फिल्म (दबंग-3) में ऐसा कुछ है, जिससे विवाद हो सकता है। कुछ लोग ‘‘शोहरत’’ पाने के लिए ‘हुड़ हुड़ दबंग’ गाने पर विवाद पैदा कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।