सलमान खान ने पूजा हेगड़े संग कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, वीडियो देख दंग रह गए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने पूजा हेगड़े संग कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, वीडियो देख दंग रह गए लोग

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान पूजा

बॉलीवुड से लेकर साउथ
इंडस्ट्री की हसीनाएं तक फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने
के लिए मरती हैं। हालांकि कई हसीनाओं को सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का
मौका भी मिल जाता है। सलमान खान को बॉलीवुड का सुल्तान कहा जाता है क्योंकि उनके
साथ फिल्म का मतलब ही सुपरहिट की गारंटी होता है। इतना ही सलमान खान जिस के सिर पर
अपना हाथ रख देते है उसके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल जाते है इसलिए हर एक्ट्रेस
सुपरस्टार के साथ काम करने की इच्छा रखती है।

1656498318 283476970 5128752530567378 8177600282701401910 n

कई अदाकारा तो सलमान
के साथ देश-विदेश में
घूमकर टूर करके
भी अपना नाम बना लेती है। सलमान खान कई सारे इवेंट के चलते देश-विदेश में टूर पर
जाते रहते है। इस दौरान उनके साथ कई सारे हीरो और हीरोइन भी जाती है। इस बार कभी
ईद कभी दिवाली में सलमान की को-एक्टर पूजा हेगड़े भी उनके साथ टूर पर गई लेकिन वो
वहां से अपने साथ क्रॉन्ट्रोवर्सी लेकर वापस लौटी हैं। सोशल मीडिया पर सलमान और
पूजा का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद सलमान
ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है।

1656499227 281744339 522161949389804 5293948324821776805 n

सलमान का टूर

1656498432 salman khan

दरअसल, सलमान खान के टूर दा-बैंग द टूर
रीलोडेड
से उनका एक वीडियो वायरल
हो रहा है
, जिसमें वह एक्ट्रेस पूजा
हेगड़े के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगे पूजा संग सलमान अपने
सुपरहिट गाने जुम्मे की रात का हुकस्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो ने गलत
वजह से सबका ध्यान अपनी तरफ कर लिया है।

शॉर्ट ड्रेस बनी
मुसीबत

वीडियो में सलमान किक के सॉन्ग जुम्मे की रातका फेमस हुकस्टेप को करने की कोशिश करते दिख रहे है। हालांकि पूजा की ड्रेस
छोटी होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते है और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने
की कोशिश करते है जिसके बाद वह आखिरी बार पूजा की ड्रेस को पकड़कर स्टेप करने की
कोशिश करते है लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाते हैं। 

सलमान खान हुए ट्रोल का शिकार

1656498757 screenshot 1

1656498761 screenshot 2

1656498765 screenshot 3

1656498769 screenshot 4

1656498774 screenshot 5

सलमान की इस हरकत पर लोगों ने
उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी के साथ कुछ लोग जहां  इस वीडियो को मजाक की तरह ले रहे है वहीं कुछ लोगों ने सलमान खान को पूजा की ड्रेस पर हाथ लगाने को लेकर ट्रोल करना शुरु कर दिया है। वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में भी लोग सुपरस्टार को भला-बुरा कह रहे हैं।

सलमान पूजा की
फिल्म

1656498787 salman khan

बता दें कि पूजा हेगड़े जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म कभी ईद
कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरु हो चुकी है।
इस फिल्म में पूजा के अलावा शहनाज गिल भी अहम रोल में है। वह इस फिल्म के साथ अपना
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म से सलमान का लुक भी सामने आ चुका है जिसे
देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।