Salman Khan हुए 53 साल के, पार्टी में पहुंच कर बॉलीवुड के इन मशहूर स्टार्स ने मचाया धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan हुए 53 साल के, पार्टी में पहुंच कर बॉलीवुड के इन मशहूर स्टार्स ने मचाया धमाल

बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान आज अपना 27 दिसंबर को 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान

बॉलीवुड के दंबग खान यानी Salman Khan आज अपना 27 दिसंबर को 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान ने हर बार की तरह इस साल भी बीती रात एक बेहद शानदार पार्टी का अयोजन किया। सलमान खान बीती रात अपने पनवेल फार्महाउस पर थे जहां उन्होंने इस ग्रैंड पार्टी का जश्न मनाया। इस दौरान दंबग खान की पूरी फैमिली यहां मौजूद था। बुधवार की रात से ही सलमान खान की बर्थडे पार्टी का बैश शुरू हो गया है। अब खबर है कि सलमान खान की ये बर्थडे पार्टी 28 दिसंबर की सुबह तक चलेगी।

a 5 555 122718082714

सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए कई बॉलीवुड सेलेब्स

Salman Khan की इस बर्थडे पार्टी में शामिल हुए उनके परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स कैटरीना कैफ,दीया मिर्जा,संजय लीला भंसाली,महेश मांजरेकर,जिम्मी शेरगिल,रितेश सिधवानी,सुष्मिता सेन,यूलिया वंतूर और मौनी रॉय पहुंचे।

a 5 555 122718082714 1

अपने बर्थडे के इस खास मौके पर सलमान खान ने अपने पसंदीदा रंग यानि ब्लैक कलर की टी शर्ट पहने हुए नजर आए। बता दें कि सलमान खान के जन्मदिन का केक बेहद खास था जो कि 4 स्टोरी केक था जिसमें सलमान खान की फोटोज लगी हुई थी।

Screenshot 9 8

Salman Khan ने बीती रात जब वह पनवेल फार्म हाउस पर पहुंचे तो उन्होंने अपना पहला केक बॉलीवुड सेलेब्स और अपने परिवार वालों के साथ काटा। इसके बाद उन्होंने दूसरा केक अपने भांजे आहिल के साथ काटा। बता दें कि आहिल को गोद में लेकर केक काटते हुए सलमान खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/Br4P81jBuw1/?utm_source=ig_embed

Salman Khan की बर्थडे पार्टी में सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर 1 और मैंने प्यार क्यों किया जैसी कई शानदार हिट फिल्मों में काम किया है। सलमान और सुष्मिता जितने अच्छे ऑन स्क्रीन दिखते हैं उतने ही अच्छे दोस्त हैं ये दोनों स्टार्स। और इतना ही नहीं इसका सबूत सुष्मिता सेन ने खुद शेयर किया गया वीडियो है। इस वीडियो को में सलमान और सुष्मिता ऐसे मिल रहे हैं जैसे कई सालों से बिछड़े दोस्त मिल रहे हों।

https://www.instagram.com/p/Br3-M0-Hz0A/?utm_source=ig_embed

यहां देखिए Salman Khan के बर्थडे पार्टी की कुछ बेहद खास तस्वीरें…

1#

Screenshot 2 26

2#

Screenshot 3 23

3#

Screenshot 4 20

4#

Screenshot 5 17

5#

Screenshot 6 13

6#

Screenshot 7 10

7#

Screenshot 8 11

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।