सलमान खान ने सोमी अली को सिगरेट से जलाया? एक्ट्रेस ने भाईजान पर मढ़े मारपीट करने के आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने सोमी अली को सिगरेट से जलाया? एक्ट्रेस ने भाईजान पर मढ़े मारपीट करने के आरोप

कई सालों से सोमी अली लगातार सलमान खान पर वार कर रही हैं। वहीं, हर बार एक्ट्रेस कुछ

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पर अबतक न जाने कितने इलज़ाम लगे हैं। कई बार सलमान शक के घेरे में आए हैं। कई एक्ट्रेसेस और एक्स गर्लफ्रेंड्स ने उनपर फिजिकल वायलेंस करने का आरोप भी लगाया है। ऐसे में अब सलमान की एक और एक्स गर्लफ्रेंड ने एक्टर के खिलाफ खुलेआम एक बड़ा बयान दिया। आपको बता दें, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सोमी अली हैं, जो अपने काम से कम और सलमान के साथ रिलेशनशिप की वजह से ज़्यादा पहचानी जाती हैं। 
1669961812 salman 1 1
कई सालों से सोमी अली लगातार सलमान खान पर वार कर रही हैं। वहीं, हर बार एक्ट्रेस कुछ ऐसा कह देती हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सलमान खान की पोल खोलनी चाही। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी और अपने एक्स बॉयफ्रेंड की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने एक बड़ा-सा नोट लिखा, जिसमें कुछ ऐसा था कि अब हर कोई उसी की बात कर रहा है। 
1669961835 somy ali 11 scaled
दरअसल, सोमी अली ने सलमान पर निशाना साधते हुए उनपर मारपीट के आरोप लगा दिए लेकिन बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया। एक्ट्रेस ने सलमान खान और उनका सपोर्ट करने वाली फीमेल एक्टर्स पर हमला करते हुए लिखा, ‘अभी बहुत कुछ आने वाला है। मेरा शो इंडिया में बैन कर दिया गया और फिर मुझे लीगल एक्शन लेने की धमकी दी। तुम एक कायर आदमी हो। यहां मेरे पास मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील हैं, जो मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल अब्यूज से बचाएंगे जो मेरे साथ सालों तक तुमने किया है….’
1669962021 somy p
एक्ट्रेस ने इसके बाद सलमान के लिए कुछ गालियों का इस्तेमाल किया और आगे लिखा, ‘उन सभी फीमेल एक्टर्स को शर्म आनी चाहिए जो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आदमी का सपोर्ट करती हैं। उन मेल एक्टर्स को भी शर्म आनी चाहिए जो इस आदमी का साथ देते हैं।’ इस दौरान सोमी ने सलमान को कमज़ोर बताया और कहा कि अब जंग लड़ने का वक़्त है। 
1669961853 1612775821 somy ali salman khan
आपको बता दें, एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने अब पूरे देश में खलबली मचा दी है। सलमान के खिलाफ किया सोमी अली का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। हालांकि एक्ट्रेस ने बाद में इसे डिलीट कर दिया लेकिन आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान के खिलाफ कोई बात कही हो। एक्ट्रेस अक्सर यूं ही सलमान खान पर निशाना साधती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।