सलमान खान ने विक्रम की सक्सेस पार्टी में की शिरकत, चिरंजीवी के साथ मिलकर कमल हासन को किया सलाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने विक्रम की सक्सेस पार्टी में की शिरकत, चिरंजीवी के साथ मिलकर कमल हासन को किया सलाम

कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। जिसके बाद

इन दिनों साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाल
मचा रही है। फिल्म ने अबतक
वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। इस फिल्म के साथ कमल
हासन ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में अपनी धमाकेदार वापसी की है, फिल्म को फैंस
का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

1655030256 286990282 1392962324464429 3759915579284469098 n

फिल्म के सुपरहिट होने के मौके पर चिरंजीवी ने
अपने दोस्त कमल हासन की फिल्म
विक्रमकी सक्सेस पार्टी होस्ट की। इस हसीन शाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर
ताबड़तोड़ वायरल हो रही है जिसमें कई दिग्गज स्टार्स नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों
को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

1655030334 93137190 213626309936714 7962736421294501553 n

सबसे खास बात यह रही कि फिल्म विक्रम की सक्सेस
पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भी शिरकत की। सक्सेस पार्टी की कुछ
तस्वीरें साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर
की है। इन तस्वीरों में चिरंजीवी के अलावा सलमान खान
, कमल हासन और विक्रम के निर्देशक लोकेश
कंगाराजी नजर आ रहे है।

चिरंजीवी  ने सक्सेस पार्टी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बहुत ही शानदार, मेरे बेहद पुराने और सम्मानित दोस्त
कमल हासन की विक्रम के सफल होने की खुशी में ये शाम सजी। जहां मेरे सल्लू भाई
, लोकेश समेत कई स्टार्स मेरे घर पहुंचे।
मेरे सभी दोस्तों के साथ ये खास पल था। वाकई विक्रम शानदार फिल्म थी।

1655030351 286927345 3105225066396413 3344447334310706443 n

बता दें कि सलमान खान जल्द ही  बॉलिवुड के बाद साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह साउथ
एक्टर चिरंजीवी की फिल्म
गॉडफादरमें नजर आने वाले हैं। गॉडफादर मलयालम की सुपरहिट फिल्म लुसिफरका रीमेक है, जिसमें सलमान खान कैमियो
रोल में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि सलमान खान ने चिरंजीवी की दोस्ती की वजह से
इस फिल्म को साइन किया और वह इसके लिए फीस भी नहीं लेने वाले हैं।

1655030401 salman khan chiranjeevi

विक्रम की बात करें तो यह एक एक्शन थ्रिलर
फिल्म है
, जिसका
निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इसका निर्माण राज कमल के
राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनलके बैनर तले किया गया है। यह एक तमिल
फिल्म है
, जिसे
तेलुगु
, हिंदी
और मलयालम में डब और रिलीज किया गया है। जो इस वक्त सिनेमाघरों में तहलका मचा रही
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।