सलमान खान ने रक्षाबंधन का त्योहार इस अंदाज में मनाया, भाइयों संग तस्वीरें की शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान ने रक्षाबंधन का त्योहार इस अंदाज में मनाया, भाइयों संग तस्वीरें की शेयर

पूरे देश में 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस त्योहार को आम लोगों के

पूरे देश में 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस त्योहार को आम लोगों के साथ सितारों ने भी धूमधाम से मनाया। सोशल मीडिया पर अपने भाई बहन के साथ बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी सितारों ने भी तस्वीरें शेयर की। हर त्योहार पूरे खान परिवार के साथ सलमान खान मनाते हैं। इस बार भी पूरे परिवार के साथ उन्होंने राखी का त्योहार मनाया। 
1596536307 raksha bandhan
सोशल मीडिया पर सलमान खान की राखी की तस्वीर वायरल हो रही है और उसमें वह अरबाज खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री आयुष शर्मा, अरहान खान, निर्वान खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में सबकी कलाई पर राखी बंधी हुई दिख रही है। फैंस को सलमान खान की यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं। 
1596536453 salman khan
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि परिवार के सभी सदस्यों ने एक जैसे पोज में फोटो क्लिक करवाई है। सलमान खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए अपने सभी फैंस को रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयां। अलवीरा और अर्पिता सलमान खान की दो बहनें हैं और वह दोनों से बेहद प्यार करते हैं। 

हालांकि कोरोना वायरस के चलते सलमान खान अभी अपनी किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। सलमान खान ने अपने  फॉर्महाउस पर लॉकडाउन के दौरान खेती भी की। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर चलाया और जमीन पर खेती करते नजर आए। 

सलमान खान की आगामी फिल्मों की बात करें तो फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वान्टेड भाई’  आनी है। इसमें दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा उनके साथ मुख्य भूमिका में है। इस साल ईद पर यह फिल्म रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया। फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी सलमान खान दिखाई देंगे। इस में अभिनेत्री पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।