हिंदी सिनेमा में वैसे को कई ऐसी डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ियां है जिन्हें साथ काम करता देखने के लिए फैंस बेकरार है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी भी उन्हीं में से एक है। दोनों ने अब तक एक साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं। फैंस इस जोड़ी को फिर से साथ काम करता देखना चाहती हैं। इसी बीच फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है।
खबर है कि सुपरस्टार सलमान खान और फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या एक फिर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अपने फेवरेट एक्टर यानि सलमान खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सूरज और सलमान के बीच बातचीत भी हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का टाइटल ‘प्रेम की शादी’ रखा गया है। इस फिल्म के साथ बड़जात्या न्यूक्लियर फैमिली की पृष्ठभूमि में प्यार को सेलिब्रेट करते दिखाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि ये बड़जात्या की ओर से डेवलप किया गया अब तक का सबसे स्पेशल सब्जेक्ट है। इस साल नवंबर या दिसंबर तक फिल्म फ्लोर पर जा सकती है।
फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें पूरा संघर्ष मजबूत पारिवारिक मूल्यों वाले एक मैरिड कपल के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा। खबरों के अनुसार, मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी इस फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश जारी है।
दिलचस्प बात ये है कि सूरज अपनी हर फिल्म में प्रेम नाम का इस्तेमाल जरूर करते हैं। हालांकि, अपनी पिछली फिल्म ऊंचाई में उन्होंने यह स्टीरियोटाइप तोड़ दिया था। सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। इस फिल्म अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम रोल निभाया था।