फिर साथ आई Salman Khan और Sooraj Barjatya की जोड़ी, अगले साल दीवाली पर होगा बड़ा धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर साथ आई Salman Khan और Sooraj Barjatya की जोड़ी, अगले साल दीवाली पर होगा बड़ा धमाल

सुपरस्टार सलमान खान और फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या एक फिर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं।

हिंदी सिनेमा में वैसे को कई ऐसी डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ियां है जिन्हें साथ काम करता देखने के लिए फैंस बेकरार है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी भी उन्हीं में से एक है। दोनों ने अब तक एक साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं। फैंस इस जोड़ी को फिर से साथ काम करता देखना चाहती हैं। इसी बीच फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है।
1678793550 salman khan lands in fresh legal trouble for allegedly misbe 85tf.h960
खबर है कि सुपरस्टार सलमान खान और फेमस डायरेक्टर सूरज बड़जात्या एक फिर एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अपने फेवरेट एक्टर यानि सलमान खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सूरज और सलमान के बीच बातचीत भी हो गई है।
1678794266 sooraj barjatya one one
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का टाइटल ‘प्रेम की शादी’ रखा गया है। इस फिल्म के साथ बड़जात्या न्यूक्लियर फैमिली की पृष्ठभूमि में प्यार को सेलिब्रेट करते दिखाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि ये बड़जात्या की ओर से डेवलप किया गया अब तक का सबसे स्पेशल सब्जेक्ट है। इस साल नवंबर या दिसंबर तक फिल्म फ्लोर पर जा सकती है।
1678794384 img 20150807 wa0000
फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें पूरा संघर्ष मजबूत पारिवारिक मूल्यों वाले एक मैरिड कपल के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा। खबरों के अनुसार, मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी इस फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश जारी है।
दिलचस्प बात ये है कि सूरज अपनी हर फिल्म में प्रेम नाम का इस्तेमाल जरूर करते हैं। हालांकि, अपनी पिछली फिल्म ऊंचाई में उन्होंने यह स्टीरियोटाइप तोड़ दिया था। सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। इस फिल्म अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम रोल निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।