YRF की इस फिल्म में भिड़ते नजर आएंगे Salman Khan और Shahrukh Khan, सामने आया बड़ा अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

YRF की इस फिल्म में भिड़ते नजर आएंगे Salman Khan और Shahrukh Khan, सामने आया बड़ा अपडेट

Tiger Vs Pathaan का जल्द की होगा टक्ककर

कुछ समय पहले खबर आई थी कि ‘Tiger Vs Pathaan’ को बनाने का प्लान फिलहाल टाल दिया गया है. माना जा रहा था कि YRF ने फिल्म को कैंसिल कर दिया है क्योंकि स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों का ट्रैक लगभग एक जैसा हो गया है. लेकिन ‘Tiger Vs Pathaan’ को बंद नहीं किया गया है।

यशराज फिल्म्स (YRF) अपने स्पाई यूनिवर्स को लेकर जबरदस्त प्लानिंग कर रही है। लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि स्पाई यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों में कौन-सी कहानी आगे बढ़ेगी और क्या ‘Tiger Vs Pathaan’ जैसी मेगा फिल्म वाकई में दर्शकों तक पहुंचेगी या नहीं। बता दें, हाल ही में इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी अफवाहें थीं कि इसे बंद कर दिया गया है, लेकिन अब सामने आई नई रिपोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि फिल्म बंद नहीं हुई है। बल्कि, YRF इस प्रोजेक्ट पर नए सिरे से काम कर रही है।

फिल्म Tiger Vs Pathaan

स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले ‘War 2’ रिलीज के लिए तैयार हो रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। इसके बाद साल के आखिर में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘Alpha’ रिलीज होगी, जिसमें दो महिला स्पाई एक्शन में दिखाई देंगी। इन दोनों फिल्मों के बाद मेकर्स ‘Pathaan 2’ पर फोकस करेंगे। इसी सीक्वेंस में सबसे बड़ा क्लैश होगा ‘Tiger Vs Pathaan’ का जिसकी चर्चा सालों से हो रही है.

Yash Raj Films

नई कहानी ही तैयारी

कुछ समय पहले खबर आई थी कि ‘Tiger Vs Pathaan’ को बनाने का प्लान फिलहाल टाल दिया गया है. माना जा रहा था कि YRF ने फिल्म को कैंसिल कर दिया है क्योंकि स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों का ट्रैक लगभग एक जैसा हो गया है और दर्शकों को अब कुछ नया चाहिए। इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि आदित्य चोपड़ा YRF के स्पाई यूनिवर्स के लिए क्रिएटिव रीवैम्प पर काम कर रहे हैं। इसका मतलब है कि अब इस यूनिवर्स में हर फिल्म को आपस में जोड़ा जाएगा और कहानी में नयापन लाया जाएगा।

भेदभाव नहीं किया…Amitabh Bachchan के बाद किसका होगा एक्टर की जायदाद पर हक?

Tiger 3 हुई फ्लॉप

लेकिन ‘Tiger Vs Pathaan’ को बंद नहीं किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल काम जारी है। मेकर्स बस इसे दर्शकों के लिए और ज्यादा एंगेजिंग और यूनिक बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। YRF अब चाहती है कि हर फिल्म में न सिर्फ शानदार एक्शन हो, बल्कि उनके कैरेक्टर्स के बीच ऐसा इमोशनल कनेक्शन भी दिखे जो दर्शकों के साथ लंबे समय तक जुड़ सके। खासतौर पर, ‘Tiger 3’ के कमजोर प्रदर्शन के बाद मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को नई एनर्जी देना चाहते हैं। वहीं ‘War 2’ के टीजर को भी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, जिससे मेकर्स और सतर्क हो गए हैं।

Yash Raj Films

सलमान खान vs शाहरुख खान

शाहरुख खान इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘KING’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। दूसरी ओर, सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म ‘Sikandar’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। अब सलमान गलवान वैली की घटना पर आधारित एक फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें वे एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभाएंगे। साथ ही, दोनों सुपरस्टार्स की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोडक्शन हाउस से भी बातचीत चल रही है। खबरें हैं कि शाहरुख खान जल्द ही मैत्री मूवी मेकर्स के साथ भी एक बड़ा प्रोजेक्ट करने वाले हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि YRF अपने स्पाई यूनिवर्स को किस दिशा में लेकर जाती है और क्या वाकई शाहरुख-सलमान बड़े पर्दे पर दर्शकों एक्शन देखने को मिलेगा या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।