सलमान ने दी कटरीना को बड़ी खुशखबरी, सबको किनारे कर फिर बनाया अपना जोड़ीदार ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान ने दी कटरीना को बड़ी खुशखबरी, सबको किनारे कर फिर बनाया अपना जोड़ीदार !

NULL

बीते साल क्रिसमस पर सलमान खान और कटरीना की जोड़ी ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ के साथ जो धमला मचाया उसकी धमक अब तक फैंस के दिलों में है। कटरीना और सलमान 5 साल बाद बड़े परदे पर एक साथ नजर आये थे। लेकिन दोनों सितारों के बीच की केमिस्ट्री देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगा की दोनों लम्बे समय के बाद एक साथ आये है।

salman and katrinaखैर दोनों के बीच पिछले सालों में रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे थे पर अब दोनों कलाकारों ने अपने बीच सामान्य कर लिया है। सलमान खान ने कटरीना कैफ का इंडस्ट्री में बहुत साथ दिया है और कई मौकों पर सलमान खान ने ही कटरीना के डूबते करियर में दोबारा जान फूंकी है।

salman and katrinaबीते दिनों ये भी ख़बरें सुनने में आयी थी थी सलमान और कटरीना के बीच एक बार फिर नजदीकियां बढ़ रही है और अब जो खुलासा हुआ है उससे इस बात को और भी हवा मिल रही है की दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है।

salman and katrinaसलमान की एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘भारत’ में भी अब कटरीना मुख्य अभिनेत्री चुन ली गयी है। रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म अपने नाम की वजह से विवादों में घिरती हुई नजर आई तो वही सलमान को शर्टलेस देखने वालों के लिए भी ऐसी खबर आई कि इस फिल्म में सलमान अपनी शर्ट नहीं उतारेंगे।

salman and katrinaख़बरों में बताया जा रहा है की इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने इस फिल्म के लिए कटरीना को फाइनल कर लिया है। सलमान खान और कटरीना की जोड़ी बड़े परदे पर सफल रही है और फैंस भी उन्हें देखकर काफी खुश भी हुए है।

salman and katrinaजल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और जहाँ तक रिलीज़ का सवाल है तो माना जा रहा है की ये फिल्म इस साल के अंत या फिर 2019 के शुरू में बड़े परदे पर आ सकती है।

salman and katrinaकटरीना कैफ के करियर की बता की जाए तो टाइगर जिन्दा है से पहले तक वो एक अदद हिट फिल्म को तरस रही थी। उम्मीद है कटरीना को अब सलमान का साथ और भी बड़ी हिट दिलाएगा।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।