दिवाली पर रिलीज हो सकती है सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर अंतिम, डायरेक्टर को थिएटर्स खुलने का इंतजार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली पर रिलीज हो सकती है सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर अंतिम, डायरेक्टर को थिएटर्स खुलने का इंतजार

हाल ही में सलमान खान आयुष शर्मा की ‘अंतिम’ का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों के बीच

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्मों को फैंस को हमेशा से ही इंतजार रहता है। सलमान अपनी एक्टिंग से सालों से फैंस को दीवाना कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अंतिम को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ दिखाई देंगे। अब इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आया है। 
1632550216 antim salman khan 1631001005060 1631001022678
सलमान खान ने डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म के लिए पहली बार आयुष शर्मा के साथ हाथ मिलाया है। ये दोनों जल्द ही फिल्म अंतिम में साथ नजर आएंगे, जिसके लेटेस्ट पोस्टर्स इन दिनों धमाल मचा रहे हैं। यह फिल्म कोरोना वायरस महामारी की वजह से अटकी पड़ी है, जिसके रिलीज का सभी को इंतजार है। फिल्म अंतिम में सलमान खान एक सरदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे। 
1632550229 salman antim
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान स्टारर अंतिम इस दिवाली पर रिलीज हो सकती है। फिल्म के निर्माता इन दिनों अंतिम के प्रमोशन में लगे हुए हैं और उन्हें लगता है कि दिवाली तक हालात सामान्य हो जाएंगे। कोरोना की वजह से बंद पड़े सिनेमाघर दिवाली तक खुल जाएंगे और अंतिम को एक सामान्य रिलीज मिलेगी।
1632550244 collage thumb old 18 091021034449
अपने ताजा इंटरव्यू में डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने भी साफ कर दिया है कि अगर सबकुछ ठीक रहता है तो वो अपनी फिल्म को दिवाली पर रिलीज करेंगे। उन्हें महाराष्ट्र के सिनेमाघर खुलने का इंतजार है। एक बार महाराष्ट्र के सिनेमाघर खुल जाते हैं तो वो अंतिम को तुरंत दर्शकों के सामने पेश कर देंगे।
1632550256 130552780 676071483057460 843050737750235326 n
‘अंतिम’ की कहानी सलमान द्वारा निभाए गए एक पुलिस वाले और आयुष शर्मा द्वारा निभाए गए एक गैंगस्टर के बीच एक महाकाव्य संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है दो नायक पूरी तरह से अलग दुनिया और विचारधारा से आते हैं और एक नाखून काटने वाले समापन में शामिल होते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।